Logo
जब वह एक घर में चोरी करने घुसा तो वहां दंपत्ति अंतरंग अवस्था में थे। चोर ने तत्काल अपना इंजीनियरिंग दिमाग लगाकर उसी अवस्था में उनका वीडियो बना लिया।

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक इंजीनियरिंग पास युवक ने पैसे कमाने का आसान तरीका अपनाया। वह चोरी करने लगा। उसने अपना इंजीनियरिंग दिमाग लगाकर कई चोरियां कीं, लेकिन पकड़ा नहीं गया। अब उसके हौसले बुलंद हो गए थे। इसी दौरान जब वह एक घर में चोरी करने घुसा तो वहां दंपत्ति अंतरंग अवस्था में थे। चोर ने तत्काल अपना इंजीनियरिंग दिमाग लगाकर उसी अवस्था में उनका वीडियो बना लिया। उसने वहां चोरी नहीं की और वापस लौट गया।

बुधवार की बड़ी खबरें 

इंजीनियर बना शातिर चोर : चोरी के दौरान दंपत्ति का बना लिया अंतरंग वीडियो और करने लगा ब्लैकमेल... छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक इंजीनियरिंग पास युवक ने पैसे कमाने का आसान तरीका अपनाया। वह चोरी करने लगा। उसने अपना इंजीनियरिंग दिमाग लगाकर कई चोरियां कीं, लेकिन पकड़ा नहीं गया। अब उसके हौसले बुलंद हो गए थे। इसी दौरान जब वह एक घर में चोरी करने घुसा तो वहां दंपत्ति अंतरंग अवस्था में थे। चोर ने तत्काल अपना इंजीनियरिंग दिमाग लगाकर उसी अवस्था में उनका वीडियो बना लिया। उसने वहां चोरी नहीं की और वापस लौट गया।

छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव : कहीं पैर धुलवा कर किया गया स्वागत, तो कहीं उतारी गई आरती : छत्तीसगढ़ में गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद आज से स्कूल खुल गए हैं। इसके पहले दिन प्रदेश के सभी स्कूलों में धूमधाम से प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। हालांकि, पहले स्कूल 18 जून से खुलने वाले थे। लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने इसे एक हफ्ते बढ़ाकर 26 जून तक कर दिया था। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण 22 अप्रैल से ही 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थी। 

आपातकाल स्मृति दिवस : सीएम हाउस में मीसाबंदियों का सपरिवार सम्मान, सीएम बोले- पूरी पेंशन अब एक साथ मिलेगी : आपातकाल की 49वीं वर्षगांठ मनाई गई है। जिसमें मीसाबंदियों के लिए सम्मान समारोह रखा गया है। कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों को सपरिवार के साथ सीएम निवास पर आमंत्रित किया गया है। सम्मान समारोह में सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे और मीसाबंदियों पर पुष्पवर्षा की है। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री दयाल दास बघेल, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री ओपी चौधरी मौजूद हैं। 

छत्तीसगढ़ में गैंगवार : कानून व्यवस्था को बदमाशों का ओपन चैलेंज, देर रात ग्लोब चौक में दो गैंगों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का भिलाई शहर एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठा। जहां मंगलवार- बुधवार की देर बड़े बदमाशों के गैंग के बीच गैंगवार हो गया है। देर रात ग्लोब चौक के सेक्टर-7 में अमित जोश ग्रुप और स्टालिन ग्रुप के बीच फायरिंग हुई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा भी आज भिलाई दौरे पर हैं।

भरे बाजार युवती पर ताबड़तोड़ चलाया चाकू : सैकड़ों लोग आ-जा रहे थे, किसी ने नहीं की युवक को रोकने की कोशिश... छत्तीसगढ़ की सड़कों पर खुलेआम चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले बड़े शहरों तक सीमित ऐसी घटनाएं अब छोटे-छोटे कस्बों तक से सामने आने लगी हैं। इसी तरह की एक वारदात गौरेला- पेंड्रा में बुधवार की सुबह भीड़-भड़ से भरी बीच सड़क पर सामने आई है। एक युवक ने युवती के शरीर को चाकुओं के वार से गोद डाला। गौरेला स्टेट बैंक के सामने हुई इस वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं।

5379487