Logo
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक अनोखी चोरी का मामला आया है। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अभ्यार्थी युवाओं को फिजिकल और लिखित परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं। 

मंगलवार की बड़ी खबरें 

शमशान घाट से खोपड़ी चोरी 

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक अनोखी चोरी का मामला आया है। जहां छिरपानी के मुक्तिधाम से लाश के जलने के बाद खोपड़ी के गायब हो गई। सुबह परिजन जब अस्थि चुनने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि, वहां शरीर के सभी हिस्से तो थे, लेकिन खोपड़ी गायब थी। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई। पढ़िए पूरी खबर...

विधायक ने शुरू किया ट्रेनिंग कैंप 

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अभ्यार्थी युवाओं को फिजिकल और लिखित परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं। इसके अलावा विधायक टोप्पो ने सीतापुर में MLA कोचिंग सेंटर में क्रैक कोर्स भी शुरू किया है। इसमें नगर सैनिक भर्ती के अभ्यर्थी कोचिंग ले रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

कलेक्ट्रेट के सामने ट्रैक्टर ट्राली पर धरना 

गरियाबंद जिले के कोपरा गांव की सरपंच कलेक्टोरेट के सामने ट्रेक्टर में सवार होकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गई हैं। सरपंच का कहना है कि, हमें कैंपस में बैठने की अनुमति नही मिली है। बाहर सड़क किनारे गढ्ढे और पानी का जमाव था। इसलिए कैंपस के बाहर ट्रेक्टर ट्राली को धरना स्थल का मंच बना कर धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि, कोपरा के राजनीति करण से विकास कार्य ठप्प पड़ा। पढ़िए पूरी खबर...

ग्रामीणों ने घेरा एसडीएम कार्यालय 

राजिम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बोरसी गांव के लोग पोला त्योहार में मंगलवार को 5 पिकअप और 50 मोटरसायकिलों से राजिम पहुंचकर न केवल तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया, बल्कि राजिम-महासमुंद हाईवे पर चक्काजाम भी किया। कोई एक घंटेभर से ऊपर प्रदर्शनकारी जमकर नारेबाजी करते रहे। पढ़िए पूरी खबर...  

कोरोना पर बड़ी रिसर्च 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर हॉस्पिटल ने मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट (एमआरयू/ बहु विषयक अनुसंधान इकाई) के वैज्ञानिकों की टीम ने ऐसा बायोमार्कर किट विकसित किया है। यह किट कोविड-19 महामारी संक्रमण की गंभीरता का अनुमान प्रारंभिक चरण में ही लगा लेगा। पढ़िए पूरी खबर...

सुरक्षाबलों को मिल बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ के नक्सल बस्तर प्रभावित बस्तर संभाग में मंगलवार को सुरक्षाबलों को दो बड़ी सफलता मिली है। जहां पहले सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को मार गिराया है वहीं अब बीजापुर जिले से 13 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

5379487