Logo
बिलासपुर शहर में पटाखा गोदाम में लगी आग देखते ही देखते ही विकराल रूप लेने लगी है। तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि, सत्ता लोलुपता की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

मंगलवार की बड़ी खबरें

और भड़की पटाखा गोदाम में लगी आग 

बिलासपुर शहर में पटाखा गोदाम में लगी आग देखते ही देखते ही विकराल रूप लेने लगी है। गोदम से उठता धुआं अब शालों में तब्दील हो गया है। गोदम से लगी बिल्डिंग में ही एक्सिस बैंक मौजूद है। अब अब आग के वहां तक फैलने का खतरा मंडराने लगा है। शहर के जगमल चौक में आग के बाद लगातार विस्फोट की आवाज गूंज रही है। शहर के बीच में है जगमाल चौक, जहां पर पटाखे की गोदाम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया है। पढ़िए पूरी खबर...

प्रसाद विवाद पर शंकराचार्य ने कही बड़ी बात : बोले- यह हिंदू धर्म को विलुप्त करने की कोशिश है 

पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। मंगलवार को उन्होंने राजधानी रायपुर में मीडिया से बात की। तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट पर पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि, सत्ता लोलुपता की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है। अराजक तत्वों का प्रवेश सभी क्षेत्रों में हो चुका है। धार्मिक क्षेत्रों में भी उनका प्रवेश हो चुका है और अपवित्र सामान का मिलावट हिंदू धर्म को विलुप्त करने की कोशिश है। पढ़िए पूरी खबर...

जेल में बंदियों से मिले पूर्व सीएम बघेल, सरकार पर साधा निशाना 

कवर्धा जिले के लोहारीडीह कांड मामले में जेल में बंदियों से पूर्व सीएम भूपेश बघेल मिलने के लिए पहुंचे। बघेल ने कैदियों से मुलाकात कर उनका हाल- चाल जाना। इस दौरान पूर्व सीएम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की निर्दोष ग्रामीणों को जबरदस्ती जेल में भरा गया है। आगजनी हत्याकांड में पुलिस ने 69 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया था जिनमें 33 महिला और 36 पुरुष शामिल थे। पढ़िए पूरी खबर...

पांच बेटियों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ 

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लवन क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक सिरफिरे युवक ने गुपचुप बेचने वाले की चाकू मारकर हत्या कर दी। अब मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और उन्हें उचित मुआवजा मिले। पढ़िए पूरी खबर...

5379487