गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम रवाना किया गया है। वहां पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवानों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बीजापुर। #शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर गृहग्राम रवाना किया गया. @DistrictBijapur #Chhattisgarh @CG_Police #naxalism #CRPF #guard_of_Honour pic.twitter.com/4WeqmmidYQ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 10, 2025
बीजापुर डीजीपी अरुण देव गौतम ने कहा कि, डीआरजी के बहादुर जवान नरेश ध्रुव और एसटीएफ के जवान वासित रावटे को श्रद्धांजलि दी गई। इन जवानों ने बड़े ऑपरेशन में अपनी महती भूमिका निभाई। मुठभेड़ में हमें बड़ी सफलता मिली, जिसमें 31 नक्सली मारे गए। इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया बेहद दुर्गम स्थल है वहां पर घुसकर उन्होंने नक्सलियों को घेरा। उनकी वीरता और शहादत साथी जवानों को प्रेरणा देगी।
जब तक हथियार बंद नक्सली घूमते रहेंगे तब तक मिशन जारी रहेगा
डीजीपी अरुण देव गौतम ने आगे कहा कि, बहुत बड़ी सफलता मिली है। नेशनल पार्क एरिया जो निर्जन और दुर्गम स्थान है वहां पर जाकर 31 नक्सलियों को ढेर किया गया, यह बड़ा बहुत ऑपरेशन था। आने वाले दिनों में ऑपरेशन और भी तेज किया जाएगा। जब तक हथियार बंद नक्सली इलाके में घूमते रहेंगे हमारा मिशन जारी रहेगा।
बीजापुर। मुठभेड़ के बाद इलाके से बड़ी मात्रा में जब्त किए गए हथियार. @DistrictBijapur #Chhattisgarh #NaxalEncounter pic.twitter.com/B7daUDbLoM
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 10, 2025
बस्तर में नक्सलियों के छिपने की कोई जगह नहीं बची
हिड़मा के पूवर्ती गांव के बाद अबूझमाड़ के इलाके को नक्सलियों का गढ़ माना जाता था लेकिन जवानों ने उन जगहों पर कैंप खोल लिए। इससे नक्सलियों ने अपना नया ठिकाना ढूंढा और इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में अपना डेरा जमाया हुआ था। अब हमारे जवान वहां तक भी पहुंच चुके हैं। इस तरह से बस्तर में नक्सलियों के छिपने के लिए अब कोई जगह नहीं बची है।
बीजापुर। DGP अरुण देव गौतम ने कहा - बस्तर में नक्सलियों के छिपने के लिए नहीं बची कोई जगह. @DistrictBijapur #Chhattisgarh @CG_Police #naxalism pic.twitter.com/svA1RO60QH
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 10, 2025
नक्सलियों की हर हरकत का जवाब है हमारे पास
मुठभेड़स्थल से कई हथियार बरामद किया गया है, जिनमें नए तरह के हथियार भी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि, नक्सलियों के हर हरकत का जवाब हमारे पास है। चाहे सुरंग में हथियार या बम बनाने की बात हो या फिर बड़े हमले की साजिश। हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।