देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं। वहीं सारंगढ़ जिले के तहसील बरमकेला के अंतर्गत आने वाले 96 वें ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, 25 जनपद सदस्यों और 4 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होना है। इसके लिए बूथ स्तर पर मतदान दल रवाना हो गया है।
बहरहाल रिटर्निंग अधिकारी बरमकेला ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बरमकेला के प्रांगण में वितरण संग्रहण केंद्र और स्ट्रांग रूम बनाया है। रविवार को मतदान दल और रिजर्व दल के अधिकारी-कर्मचारियों को संग्रहण वितरण केंद्र हायर सेकंडरी विद्यालय आत्मानंद स्कूल से मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया।
सारंगढ़। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान दल रवाना. @SarangarhDist #Chhattisgarh #voting #tristariyapanchayatchunav pic.twitter.com/oXAwU658dY
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 16, 2025
मैट पीटी और दस्तावेजों का मिलान कर दल रवाना
मतदान कर्मियों ने सभी मैट पीटी और विभिन्न दस्तावेजों का मिलान किया और वहां से जरूरी चीजों को लेकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए। बता दें कि, निर्वाचन क्षेत्र को 10 सेक्टर में बांटा गया है और सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यहां पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है। सभी वाहनों को इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में रखा गया है, जहां से सभी रूटो के अनुसार भेजा जा रहा है।