Logo
छत्तीसगढ़ कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ी बैठक करेगी। इस दौरान जिला- ब्लॉक से आए उम्मीदवारों के आवेदनों पर चर्चा होगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ी बैठक करेगी। रायपुर शहर कांग्रेस चुनाव समिति प्रत्याशी चुनने के लिए बैठक लेगी। इस दौरान जिला-ब्लॉक से आए दावेदारों के आवेदन पर चर्चा होगी। महापौर-पार्षद के लिए सैकड़ों दावेदारों के आवेदन आए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी आज पैनल बनाकर PCC को भेजेगी। 

नगरीय निकाय चुनाव में सिक्ख समाज सामने आया है। छत्तीसगढ़ सिख समाज ने पोस्टर जारी किया है। सिक्ख समाज के दावेदारों को बायोडाटा भेजने के लिए कहा गया है। BJP-कांग्रेस में दावेदारी के लिए संपर्क नंबर भी दिए गए हैं। सिक्ख समाज 24 जनवरी तक दावेदारों के आवेदन लेगा। इसके बाद आवेदनों को लेकर सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेगा। 

इसे भी पढ़ें...गरियाबंद मुठभेड़ : लाखों का ईनामी नक्सली गुड्डू और उसकी पत्नी भी मारी गई

कांग्रेस पर्वेक्षक ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली

नगरी में नगर पंचायत चुनाव के टिकट को लेकर कांग्रेस पर्वेक्षक ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान नगरी के पार्षद सहित पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस प्रवेश किया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत में चुनाव लड़ने के लिए अध्यक्ष पद और पार्षद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। नगरी को नगर पंचायत का दर्जा मिला तब से 15 साल में बीजेपी का सत्ता रहा है। इस बार नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत हासिल करने के लिए आनंद पावर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा है। मिली जानकारी के अनुसार, आगामी में चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा।

पूर्व पार्षदों ने ज्वाइन किया कांग्रेस 

बैठक में नगरी के पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस ज्वाइन किया। जिसमें पूर्व पार्षद विक्की खनूजा,जीतू खनूजा, सहित वर्तमान में पार्षद रहे प्रकाश पुजारी का नाम शामिल है। वहीं इस दौरान पर्वेक्षक आंनद पावर समेत कांग्रेस के सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम,पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव, अशोक सोम सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

5379487