Logo
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता की घोषणा करेगा। इस दौरान अधिकारी आगामी चुनाव से सम्बंधित जानकारी देंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। इसी बीच आज दोपहर 3 बजे के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आचार संहिता की घोषणा करेंगे। इस दौरान नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी जानकारी देंगे। 

वहीं बीते दिनों नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय टीम की घोषणा कर दी थी। प्रदेश भाजपा ने उक्त टीम बनाई है। टीम में संयोजक सहित 10 सदस्य शामिल किए गए थे। भूपेंद्र सवन्नी इस प्रदेश स्तरीय टीम के संयोजक बनाए गए हैं। टीम में संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा, रामजी भारती, महेश गागड़ा, अनुराग सिंह देव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छगनलाल मूंदड़ा, दीपक महस्के, अमित चिमनानी सदस्य होंगे।

इसे भी पढ़ें...राष्ट्रपति से मिले डॉ रमन :  विधानसभा में प्रबोधन का दिया न्योता

संभागीय चयन समिति 

बस्तर संभाग के लिए विधायक विक्रम उसेण्डी संयोजक बनाया गया है एवं विधायक सुश्री लता उसेण्डी, सांसद महेश कश्यप, भोजराज नाग, दिनेश कश्यप, डॉ. सुभाऊ कश्यप, महेश गागड़ा, श्रीनिवास राव मद्दी, विधायक विनायक गोयल, चैतराम अटामी, नीलकंठ टेकाम, आशा राम नेताम को सदस्य बनाया गया है। 

रायपुर संभाग के लिए सांसद रूपकुमारी चौधरी संयोजक

रायपुर संभाग के लिए सांसद रूपकुमारी चौधरी को संयोजक, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, विधायक सुनील सोनी, अजय चन्द्राकर, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत सिंह, रोहित साहू, इन्द्रकुमार साहू, योगेश्वर राजू सिन्हा, संपत अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है।

5379487