Logo
गांव के पांच युवकों को वैलेंटाइन डे मनाने की सूझी, पैसे पास में थे नहीं तो कुछ उपाय इन्होंने ढूंढ़ निकाला। 

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। पश्चिमी संस्कृति के त्योहार अब गांवों और छोटे कस्बों में भी अपनी जगह बना रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कोसमंदी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां वैलेंटाइन डे मनाने के लिए चार युवकों और एक नाबालिग ने मिलकर 40 कट्टा धान चोरी कर लिया।

पूरी घटना 13 फरवरी की रात की है। धान पलारी तहसील के ग्राम कोसमंदी खरीदी केंद्र में रखा गया था, जिसे आधी रात के बाद चोरों ने मोटरसाइकिल से ले जाकर ग्राम अमेरा के पटेल किराना स्टोर में बेच दिया। 

pappy

किराना दुकान में मिले धान के बोरे

जब समिति प्रभारी संतोष कुमार यादव दूसरे दिन सुबह मंडी पहुंचा तो उसे मंडी के कुछ दूर धान के 5 कट्टे पड़े मिले। चोरी की शंका पर उसने उसने छानबीन शुरू की तो, मंडी से करीब चार किलोमीटर दूर ग्राम अमेरा के किराना दुकान संचालक के यहां उन्हें मंडी के बोरों में रखा हुआ धान मिला। 

वैलेंटाइन डे पर करनी थी पार्टी

पहचान होने के बाद उन्होंने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद पलारी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और एक मोटर सायकल जप्त कर नाबालिग सहित पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि, उन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन पार्टी करने के लिए धान चोरी की थी।

5379487