Logo
Sadar Manzil Heritage Hotel: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 126 साल पुरानी ऐतिहासिक सदर मंजिल को रिनोवेट कर 7 स्टार होटल में तब्दील किया गया है। 24 फरवरी को GIS के साथ इसका भी उद्घाटन होगा।

Sadar Manzil Heritage Hotel: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। समिटि में शामिल होने वाले उद्योगपति और कंपनी प्रतिनिधि आलीशान होटलों के साथ भोपाल की ऐतिहासिक धरोहरों का लुत्फ उठा सकेंगे। 126 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत सदर मंजिल को रिनोवेट कर स्पेशल लुक दिया गया है। यहां मेहमानों के  रहने-खाने सहित अन्य लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। 
 
भव्यता और भोपाली संस्कृति 
सदर मंजिल में पहली बार देश के 20 बड़े उद्योगपति ठहरेंगे। इस ऐतिहासिक बिल्डिंग में ठहरने वाले उद्योगपतियों को लग्जरी सुविधाओं के साथ भोपाल की संस्कृति और भव्यता से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा। सदर मंजिल हेरीटेज होटल का शुभारंभ भी जीआईएस के दौरान ही किया जाना है। 

undefined
Sadar Manzil Heritage Hotel

शाहजहां बेगम ने कराया था निर्माण 
सदर मंजिल ऐतिहासिक इमारत है। इसका निर्माण भोपाल की नवाब शाहजहां बेगम ने 1898 में कराया था। आजादी के बाद से यह इमारत शासकीय कामों में ली जाने लगी। 2017 में शिवराज सरकार ने इसका रेनोवेशन का कराया। करीब 6 साल के रेनोवेशन के बाद इसे एक सुंदर हेरिटेज होटल के रूप में तब्दील किया गया है।  

undefined
Sadar Manzil Heritage Hotel

नवाबी स्थापत्यकला का आकर्षक नमूना 
सदर मंजिल हेरिटेज होटल में नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत और नवाबी स्थापत्यकला देखने को मिलेगी। पुराने फोटोग्राफ्स और ऐतिहासिक वस्तुओं के लिए इसे पुराने स्वरूप दिए जाने की कोशिश की गई है। राजस्थान के कलाकारों ने पुरानी नक्काशी को आकर्षक स्वरूप दिया है। साथ ही पुराने हॉल में पार्टिशन कर लग्जरी रूम्स बनाए गए हैं। 

undefined
Sadar Manzil Heritage Hotel

सदर मंजिल हेरिटेज होटल में रुकेंगे यह उद्योगपति 

  • नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के CMD मीनेश शाह
  • ओमेगा पॉवर इंफोटेक के एमडी हरिप्रकाश
  • नेशनल ट्रेड वेलफेयर बोर्ड के सुनील सिंघई
  • पेसेफिके आयरन मैन्युफैक्चिरिंग के MD सुमित अग्रवाल
  • रेज पॉवर इंफ्रा के MD केतन मेहता
  • संघवी फूड्स के डायरेक्टर राहुल संघवी
  • सतीश राज ग्रुप के फाउंडर सतीश सानादी
  • श्री सीमेंट लिमिटेड के नीरज अखोरे
  • सिद्धायु लाइफ साइंस के डायरेक्टर प्रणव शर्मा
  • सन फार्मा के ग्लोबल हेड राहुल अवस्थी
  • सन काइंड इंडिया के डायरेक्टर वीरपाल यादव
  • विक्रान इंजीनियरिंग के राकेश मारखेड़कर
  • प्रॉक्टर एंड गैंबल के एमडी कुमार वेंकट सुब्रमण्यम
  • सन काइंड इंडिया के एमडी हनीष गुप्ता 
undefined
Sadar Manzil Heritage Hotel

महिला कर्मचारी करेंगी होटल का संचालन 
भोपाल की सदर मंजिल हेरिटेज होटल के इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया है। क्वीन सुइट और प्रेसिडेंशियल सुइट के अलावा यहां अलग अलग रूम्स तैयार किए गए हैं। स्वीमिंग पूल के साथ 7 स्टार होटल की तरह तमाम आधुनिक सुख-सुविधाएं और डिजिटल लाइब्रेरी मौजूद है। हेरिटेज होटल का संचालन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। होटल की आधुनिकता और नवाबी दौर के शान-ओ-शौकत इसकी भव्यता में चार चांद लगाती है। 
 

5379487