Logo
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पात्र हितग्राहियों को तीन महीनों से राशन नहीं मिलने के कारण लोगों में आक्रोश है। लोगों ने राशन देने का झांसा देकर फर्जी तरीके से फिंगरप्रिंट लेने का आरोप लगाया है।

मयंक शर्मा- जशपुर, कोतबा। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पात्र हितग्राहियों को तीन महीनों से राशन नहीं मिला है। जिसके कारण परेशान ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। ग्रामीणों ने सचिव लक्ष्मीनाग पर राशन मिलने का झांसा देकर जबरदस्ती फिंगरप्रिंट लेने का आरोप भी लगाया है।

दरअसल, यह पूरा मामला पत्थलगांव विधानसभा के ग्राम पंचायत फरसाटोली का है। मामले की जानकारी मिलने पर पत्थलगांव खाद्य निरीक्षक अजय प्रधान ग्रामीणों से मिलने पहुँचे। इस दौरान ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया। ग्रामीणों को समझाइश देकर राशन वितरण केंद्र की जांच की गई। जिसमें माह जनवरी-फरवरी-मार्च में 254 क्विंटल चावल, साढ़े आठ क्विंटल शक्कर ढाई क्विंटल चना कमी पाया गया।

Villagers - Ration -Protest
राशन नहीं मिलने का ग्रामीणों ने किया विरोध

ग्रामीणों में भारी आक्रोश 

इस दौरान विक्रय केंद्र में मूल्य सूची संधारण पंजी सहित वितरण पंजी भी नहीं पाया गया। खाद्य निरीक्षक अजय प्रधान ने बताया कि, मामले की जांच के लिये पूर्व सरपंच लघुसाय पैंकरा और सचिव लक्ष्मी नाग को बैठक में शामिल होने की सूचना दिया गया था। बावजूद वे शामिल नहीं हुए, जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। 

भ्रमित कर लिया गया फिंगरप्रिंट 

ग्रामीणों का आरोप है कि, सचिव लक्ष्मीनाग ने ग्रामीणों को बहला फुसलाकर राशन मिलने का झांसा देकर जबरदस्ती फिंगरप्रिंट लिया गया है। जिसके कारण तीन माह तक फिंगरप्रिंट करने मजबूर हो गये। बिडम्बना है कि, फर्जी फिंगरप्रिंट लगवाने के बाद सचिव और सरपंच ने मिलकर ग्रामीणों के राशनकार्ड पर राशन देने का अंकित भी कर दिया है। जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

Villagers - Ration -Protest
धरने पर बैठे हुए ग्रामीण

खाद्य निरीक्षक ने करवाई का दिया आश्वासन 

ग्रामीणों ने बताया कि, पिछले पांच दिनों तक पंचायत भवन के सामने उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। सरपंच सचिव ने छलावा करके उनको राशन से वंचित किया। जिसके चलते आज स्थिति ऐसी हो गई है कि उन्हें निःशुल्क मिलने वाले राशन को दुकान से 40 रुपये में खरीदकर भरण पोषण करने को मजबूर हैं। बीते दिनों पंचायत चुनाव के दौरान पूर्व सरपंच लघु साय ने यह कारनामा सचिव के साथ मिलकर किया है। ताकि पंचायत चुनाव में खर्च कर सके। बरहाल सभी मामलों में कार्यवाही होने की बात खाद्य निरीक्षक ने कही है।

वर्शन अजय प्रधान खाद्य निरीक्षक पत्थलगांव।

मामले की सूचना पर राशन वितरण केंद्र का निरीक्षण किया गया है। 254 क्विंटल चावल सहित अन्य राशन कमी पाई गई है। ग्रामीणों के सामने पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जा रही है। निश्चित ही गमन करने वालों को कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

5379487