Logo
ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभनपुर प्रशासन की अनोखी पहल, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यकर्मों का हो रहा आयोजन

नवापारा/सोमा शर्मा- लोकसभा चुनाव के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभनपुर प्रशासन की अनोखी पहल सामने आई है। महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से उनकी रुचि अनुरूप मटका रैली, दीप दान, और 500 शिक्षकों को बाइक रैली, नुक्कड़ नाटक, शपथ जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। 

बता दें, प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां न सिर्फ राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं। बल्की प्रशासन भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए और वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरी तरह से लगा हुआ है। प्रत्याशी लोगों के घरों में जाकर सभाएं कर रहे हैं। विभिन्न आयोजन करके महिलाओं, युवाओं को शामिल कर रहे हैं।

दीपदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

धनेश्वरी साहू के मार्गदर्शन में 500 शिक्षकों की तरफ से बाइक रैली, पोस्टर,  नुक्कड़ नाटक,  मानव श्रृंखला जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। अभनपुर के एसडीएम रवि सिंह खेत में काम करने वाले मजदूरों को भी पोस्टर देते हुए दिखाई दिए हैं। वहीं मतदान के साथ ही जल संरक्षण का महत्व बताने के लिए सीईओ राजेंद्र पांडेय के मार्गदर्शन में सारखी गांव में मटका रैली निकाली गई। तहसीलदार अभनपुर नवीन ठाकुर, सूरज बंछोर,रोशन साहू, टीआई अवध राम साहू द्वारा नदी संरक्षण, मतदान महत्व बताते हुए नवापारा में दीपदान जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों को कर रहे जागरूक

एसडीएम रवि सिंह ने बताया कि, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और सभी मतदाताओं को मतदान के लिए विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। ये आयोजन उनकी रुचि अनुसार ही किए जाते हैं। इसी अलावा रास गरबा, क्रिकेट भी आने वाले दिनों में करवाया जायेगा।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487