रायपुर । राजधानी रायपुर में रांग साइड से गाड़ियों के गुजरने पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम और यातायात पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से ट्रॉयल के रूप में शहर में दो जगह पर टायर किलर ब्रेकर लगा रखा है। इन ब्रेकरों को रांग साइड से वाहन चलाने वालों पर सख्ती दिखाने के उद्देश्य से लगाया गया है, लेकिन यह ब्रेकर अब तक फेल साबित होता नजर आ रहा है, क्योंकि पहले लोग इन ब्रेकरों को क्रॉस करने के लिए तरह- तरह के जुगाड़ लगाते देखें गए, वहीं अब इनमें से एक ब्रेकर पर लगी कीलों को ही असामाजिक तत्वों ने तोड़-मोड़ दिया है, जिसके बाद यह किलर ब्रेकर भी रांग साइड से गुजरने वाली गाड़ियों को रोक नहीं पा रहा है।
साढ़े पांच हजार का चालान फिर भी नहीं सुधरे
नगर निगम प्रशासन ने शहर में तेलीबांधा इलाके में दो जगह पर टायर किलर ब्रेकर लगाया है। इस ब्रेकर के पास सूचना के रूप में नगर निगम का बड़ा बोर्ड भी लगाया है, ताकि वाहन चालक भी इस बोर्ड को देखकर रांग साइड पर गाड़ी नहीं चलाए। इस बोर्ड के बाद भी लोग टायर किलर पर तरह-तरह का जुगाड़ लगाकर गाड़ी क्रास कर रहे हैं। इस दौरान कई वाहन मालिकों के विरूद्ध चालान कार्रवाई भी की गई है। कुछ वाहन चालकों पर तो साढ़े पांच हजार रुपए तक का चालान काटा गया है। इसके बाद भी लोग रांग साइड से गुजरने से परहेज नहीं कर रहे हैं।
करेंगे कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सचिन्द्र कुमार चौबे ने बताया कि, टायर किलर बेकर की कीलों को तोड़-मोड़ दिया है, इसकी जानकारी नहीं है। चेक कराकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।