गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम बोड़गा में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी लगाया था। इसकी चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला बोड़गा गांव की रहने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के महिला इन्द्रावती नदी के ताड़ोपोट घाट पर बर्तन धोकर वापस घर जा रही थी। इस दौरान वह आईईडी की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में भर्ती किया गया है, बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रिफर किया गया है।

यूबीजीएल की चपेट में आने से हुई थी दो बच्चों की मौत
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले नक्सलियों के लगाए गए यूबीजीएल की चपेट में आने से गांव बोड़गा के ही दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। यह घटना मई 2024 की है, जब दो बच्चे खेत में खेल रहे थे। खेलते-खेलते अचानक यूबीजीएल का सेल उनके हाथ लगा और उन्होंने इसे खिलौना समझकर वहां से उठा लिया। जिसके बाद विस्फोट होने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।