Logo
बीती रात को ग्राम गिरा में एक अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुट गई है। 

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां एक अज्ञात युवक ने खेत में लगे पेड़ पर फांसी लगााकर आत्महत्या कर ली । इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात को ग्राम गिरा के पुलिया से 100 मीटर की दूरी पर गिरवर वर्मा का खेत है। जहां पर एक अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई। युवक का रंग काला हैं। सिर पर बाल छोटे छोटे है उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। 

 पोस्टमार्टम गृह में रखा है शव

पुलिस आसपास के गांव वालों से भी पहचान करने की कोशिश कर रही है। लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक का शव पलारी के पोस्टमार्टम गृह में रखा हुआ है। पलारी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि,मृतक के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर थाना पलारी में सूचना दें। 

बच्चे को थप्पड़ मारा तो पति ने डांटा, नाराज महिला ने की खुदकुशी

वही कुछ दिन पहले ही राजधानी रायपुर में महिला ने अपने बच्चे को थप्पड़ मारने पर पति के साथ विवाद हुआ  विवाद इस कदर बढ़ गया कि, महिला ने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली। मामले की पड़ताल करने के बाद टिकरापारा थाने की पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। घटना 6 अप्रैल को छत्तीसगढ़ नगर की है।

पुलिस के मुताबिक, सीमा निषाद के खुदकुशी करने के मामले में महिला के पति मुकेश निषाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार छह अप्रैल को किसी बात को लेकर सीमा ने अपने बच्चे की पिटाई कर दी। इस बात से नाराज होकर मुकेश ने अपनी पत्नी के गाल पर तमाचा जड़ दिया। बच्चे को तमाचा जड़ने पर मुकेश ने अपनी पत्नी को डांट दिया। डांटे जाने से नाराज सीमा ने अपने पति को खुदकुशी कर लेने की धमकी दी। पत्नी की धमकी से नाराज होकर मुकेश ने अपनी पत्नी को तमाचा जड़ दिया और मायका छोड़ने की बात कही। मायका छोड़े जाने पर लोकलाज के भय से महिला ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल सीमा की घटना के दूसरे दिन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487