Logo
Justice Yashwant Verma Case: दिल्ली पुलिस की टीम बुधवार को जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर पहुंची। पुलिस ने वहां पर काफी देर तक जांच की और घटनास्थल के एरिया को सील कर दिया।

Justice Yashwant Verma Cash Row: दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर बड़ी मात्रा में कैश मिलने को लेकर जांच तेज हो गई है। इस मामले में जांच के लिए बुधवार को दिल्ली पुलिस की टीम यशवंत शर्मा के आवास पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, पुलिस घटना वाले उस एरिया को सील करने गई थी, जहां से अधजले नोट बरामद किए गए थे।

बता दें कि दिल्ली पुलिस के डीसीपी देवेश कुमार दहला की मौजूदगी में करीब 2 घंटे पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर रही। इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित तीन जजों की कमेटी जांच के लिए तुगलक रोड स्थित उनके घर पहुंची थी। कमेटी ने करीब 45 मिनट तक जस्टिस वर्मा के जांच के लिए रुकी थी।

जस्टिस वर्मा के घर का हिस्सा हुआ सील

दिल्ली पुलिस की टीम ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर का एक हिस्सा सील कर दिया है, जहां से जले हुए कैश पाए गए थे। इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई। जानकारी के मुताबिक, जजों की 3 सदस्यीय कमेटी की मदद करने वाले हाई कोर्ट के अधिकारी भी जस्टिस वर्मा के घर गए थे। पुलिस के मुताबिक, जस्टिस वर्मा के आवास पर काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ किया जा सकता है।

बता दें कि 14 मार्च को जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास के एक कमरे में आग लग गई थी। ऐसे में आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को को बुलाया गया था। इस दौरान फायरकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से नकदी बरामद की थी। हालांकि नोट बुरी तरह से जल गए थे।  

जज पर FIR दर्ज करने की मांग

जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई थी कि जस्टिस वर्मा पर एफआईआर दर्ज किया जाए। इस पर तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया था। वहीं देर शाम को सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बैंच के सामने रखा गया, जिसके बाद सर्वोच्च अदालत इस याचिका की सुनवाई के लिए तैयार हो गई है।

ये भी पढ़ें: Yashwant Verma Controversy:  न्यायिक जिम्मेदारियों से हटाए गए यशवंत वर्मा, महाभियोग का प्रस्ताव लाने की तैयारी

5379487