Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीन फरवरी को चुनावी प्रचार खत्म हो जाएगा और पांच फरवरी को मतदान होंगे। विधानसभा चुनाव के लिए 7 जनवरी से ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लग गई थी। हालांकि 7 जनवरी से अब तक आचार संहिता का उल्लंघन करने की 5901 शिकायतें मिलीं और इनमें से 98 फीसदी मामले सुलझा दिए गए। आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में उत्तरी जिला सबसे आगे रहा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने दी जानकारी
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने बताया कि cVIGIL ऐप के माध्यम से कुल 5,901 शिकायतें मिलीं, इनमें से 5,216 शिकायतों को टीमों ने हल कर दिया। शिकायतें मिलने के मामले में उत्तरी जिला सबसे आगे रहा और यहां से 1233 शिकायतें मिलीं। इसके बाद नई दिल्ली जिले से 971 शिकायतें मिलीं और ये दूसरा सबसे ज्यादा शिकायतें मिलने वाला इलाका रहा। इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने कहा कि दिल्ली के वोटर्स निष्पक्ष चुनाव कराना चाहते हैं। ऐसे में किसी भी गड़बड़ी को देखते हुए cVIGIL ऐप का इस्तेमाल कर शिकायत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बजट में किसानों की बल्ले-बल्ले: क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख करने का ऐलान, बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड
98 फीसदी मामलों का निपटारा
सीईओ ने बताया कि cVIGIL ऐप पर मिली शिकायतों में से 98 फीसदी शिकायतों को टीम ने निर्धारित समय तक निपटा दिया। चुनाव आयोग की टीमें चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मतदान वाले दिन यानी पांच फरवरी को दिल्ली में 691 फ्लाइंग स्क्वाड टीम औरऔर 1300 से ज्यादा कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि cVIGIL ऐप के माध्यम से 11 जिलों से आचार संहिता का उल्लंघन करने के कुल 5901 मामले दर्ज हुए। इनमें से 5205 मामलों को सही पाया गया और बाकी की शिकायतें गलत पाई गईं। अब चुनाव तक के लिए टीमों को आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका: सात विधायकों ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल की पार्टी पर लगाए ये आरोप