Fake marriage racket arrested Delhi: दिल्ली पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी गिरोह के मास्टरमाइंड दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। यह दंपति पिछले पांच सालों से पुलिस की गिरफ्त से बचता आ रहा था। आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ दीन मोहम्मद (38) और उसकी (36) साल की पत्नी है, जिन्हें पुलिस ने जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया। दंपति 2019 में दर्ज एक आपराधिक मामले में वांछित था और सितंबर 2019 में भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया था।
फर्जी शादी रैकेट का खुलासा
पुलिस के अनुसार, दंपति शादी के इच्छुक लोगों को ठगने का काम करता था। वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शादी के लिए इच्छुक व्यक्तियों को झांसे में लेते थे, उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देते थे और फिर जबरन शादी करा देते थे। इसके बदले में यह गिरोह पीड़ितों से मोटी रकम वसूलता था।
2019 में सामने आया मामला
इस फर्जीवाड़े का खुलासा 2019 में हुआ जब एक पीड़िता ने सुल्तानपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दंपति ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर हरियाणा के एक व्यक्ति से जबरन शादी करवा दी। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन यह दंपति फरार हो गया था।
पुलिस ने कैसे दबोचा गिरोह के सरगना को?
पिछले पांच सालों से पुलिस इस दंपति की तलाश में थी। पुलिस ने एक खुफिया टीम गठित कर उन पर नजर रखना शुरू किया। आखिरकार, पुलिस ने एक शादी के इच्छुक लड़के के रूप में इनसे संपर्क किया। दंपति जाल में फंस गया और मिलने के लिए तैयार हो गया। इसी बीच शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
पैसों के लालच में चला रहे थे रैकेट
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला कि वे खुद को शादी के लिए बीच बिचौलिया बताकर लोगों से पैसे ऐंठते थे। उन्होंने स्वीकार किया कि वे प्रत्येक पीड़ित से करीब 70,000 रुपये वसूलते थे। फरारी के दौरान आरोपी राहुल ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा कर रहा था, ताकि पुलिस की नजरों से बच सके।
ये भी पढ़ें: अमित शाह का केजरीवाल पर 3G अटैक: घोटाले, घुसपैठिए और घपले वाली सरकार पर बरसे गृहमंत्री, सिसोदिया पर भी साधा निशाना
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
दिल्ली पुलिस ने कहा कि ऐसे फर्जी रैकेट चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता को भी आगाह किया कि किसी भी अज्ञात एजेंट या बिचौलिए के माध्यम से शादी तय करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: Delhi ELection 2025: AAP को लगा बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल होंगे पार्टी छोड़ने वाले सभी 8 विधायक, देखें लिस्ट