Delhi Election 2025 8 AAP MLAs will join BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 8 विधायकों ने इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामने का फैसला किया है। यह घटनाक्रम चुनाव से ठीक पहले हुआ है, जिससे दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इन सभी विधायकों ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था और अब बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
ये 8 विधायक हुए बीजेपी में शामिल
AAP से इस्तीफा देने वाले 8 विधायकों में शामिल नाम इस प्रकार हैं:
- गिरीश सोनी (मादीपुर)
- भावना गौड़ (पालम)
- मदनलाल (कस्तूरबा नगर)
- रोहित महरौलिया (त्रिलोकपुरी)
- राजेश ऋषि (जनकपुरी)
- नरेश यादव (महरौली)
- पवन शर्मा (आदर्श नगर)
- भूपिंदर सिंह जून (बिजवासन)
Prominent Personalities are joining BJP. @PandaJay @Virend_Sachdeva https://t.co/sl6uHjv4Dy
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 1, 2025
दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने की पूरी कोशिश
साल 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी इस बार पूरी कोशिश कर रही है कि किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को कमजोर किया जाए और दिल्ली में अपनी सरकार बनाई जाए। पार्टी इस रणनीति के तहत AAP के विधायकों को अपने खेमे में शामिल कर रही है। चुनाव से पहले हुए इस घटनाक्रम को बीजेपी के लिए एक बड़ा बूस्ट और आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ेंगी?
आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों का पार्टी छोड़ना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है। पहले ही कई बड़े नेताओं जैसे कैलाश गहलोत आदि के पार्टी छोड़ने से AAP कमजोर होती दिख रही थी और अब 8 विधायकों के जाने से चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। इससे पार्टी के अंदर असंतोष का संकेत भी मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने केजरीवाल से पूछे पांच सवाल, बिलकिस बानो, तब्लीगी जमात मामलों पर इमरान ने मांगा जवाब
दिल्ली चुनाव में कांटे की टक्कर
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट 2025 में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलने के बाद बीजेपी को चुनावी लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: UNION BUDGET 2025: केंद्र सरकार के आम बजट में दिल्लीवासियों के लिए नहीं शामिल हुईं कोई नई योजनाएं, जानें वजह