Logo
Delhi Crime News: दिल्ली के स्वरूप नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की बेटी की हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने बच्ची से टीवी का रिमोट मांगा। हालांकि रिमोट न देने पर उसने सात साल मासूम की हत्या कर दी। 

Delhi Crime News: इन दिनों दिल्ली में क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिन्हें आप रोज अखबार या सोशल मीडिया पर पढ़ते हैं। हालिया मामला दिल्ली के स्वरूप नगर का है। स्वरूप नगर में रहने वाले एक युवक ने अपने दोस्त की बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में धुत था और उसने गुस्से में आकर बच्ची की हत्या कर दी। 

रिमोट न देने के कारण की हत्या

पुलिस जांच में पता चला कि उस बच्ची में रिमोट मांगा। बच्ची ने रिमोट नहीं दिया, आरोपी इससे चिढ़ गया। उसने पहले लड़की को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगने की वजह से बच्ची निचे गिर गयी और उसके सिर से खून बहने लगा। भेद खुल जाने के डर से उस व्यक्ति ने उस सात साल की लड़की का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को रविवार को  स्वरूप नगर में एक हत्या की सूचना दी गयी थी। स्थानीय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंची और बच्ची को घर में खून से सना हुआ पाया। तभी उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें: Flyover Safety: दिल्ली के फ्लाईओवर कितने सुरक्षित? पीडब्ल्यूडी ने जारी कर दी चौंकाने वाली रिपोर्ट

सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा

पुलिस जांच के दौरान बच्ची के गले पर निशान व खून के धब्बे मिले। पीड़ित के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। पुलिस ने कैमरे खंगाले, तो पता चला कि लड़की की मौत के बाद वहां से दो लोग भागते हुए दिखे। लड़की के पिता ने बताया कि इनमें से एक उसका दोस्त रंजीत है, जो अक्सर उसके घर आया करता था। हालांकि जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन उसका दोस्त नशे में था। 

हत्या के समय पिता था घर पर मौजूद

पुलिस ने बताया कि, घटना वाले दिन मृतक बच्ची का पिता और उसका दोस्त रंजीत ने घर पर मौजूद था। दोनों ने पहले कहीं बाहर बैठकर शराब पी और फिर घर पर आए। रंजीत टीवी देख रहा था, उसी दौरान लड़की ने उससे रिमोट मंगा। रणजीत को गुस्सा आया और उसने लड़की को जोरदार थप्पड़ मारा, जिससे वो गिर गया और उसके सर से खून आने लगा। तभी रंजीत ने उसका गला दबाकर उसे जान से मार दिया। बता दें कि बच्ची के माता-पिता दिहाड़ी मजदूर थे। वहीं रंजीत उसके पिता का दोस्त था, जो अक्सर उनके घर आया करता था।

ये भी पढ़ें: ऑड ईवन पर 53 करोड़ खर्च, नहीं मिला फायदा: वायु प्रदूषण पर कैग रिपोर्ट पेश, बीजेपी का केजरीवाल पर तीखा प्रहार

5379487