Logo
Delhi NCR News: फरीदाबाद में एक महिला अपने 8 साल की बेटी के गेम खेलने से नाराज रहती थी। समझाने पर भी वो फोन मांगती थी। बुधवार को भी बेटी ने फिर से फोन मांगा तो परेशान होकर मां ने फंदा लगा लिया।

Delhi NCR News: दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां पर एक महिला अपनी 8 साल की बेटी के गेम खेलने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक बीते दिन बुधवार को बच्ची ने मां से गेम खेलने के लिए फोन मांगा तो मां ने गुस्सा होकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ओल्ड फरीदाबाद बसेलवा कॉलोनी की है। महिला का नाम राधा (27) है।   

घटना के बाद मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त महिला अपने मायके में ही रहती है। घटना के वक्त उसके पिता घर पर मौजूद नहीं थे। पिता ने बताया कि उनकी पत्नी ने फोन कर जल्दी से घर पहुंचने को कहा। इसके बाद वे फौरन घर पहुंचे। उन्होंने घर पहुंचकर देखा तो राधा ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा था। उन्होंने कई बार आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। हार मान कर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा राधा छत में लगे गाटर से चुन्नी से फंदा लगाया हुआ है। परिजनों फौरन राधा को नीचे उतारा,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मोबाइल में गेम खेल रही थी राधा 

परिजनों ने आगे बताया कि मृतक राधा मोबाइल में गेम खेल रही थी, तभी उसकी 8 साल की बेटी भी गेम खेलने की जिद करने लगी। इसी बात को लेकर राधा गुस्से में आ गई और बेटी को मारने पीटने लगी। आवेश में राधा ने फोन फेंक कर कहा कि 'मैं ही मर जाती हूं अब तू ही गेम खेलना' इतना कह कर राधा कमरे में अंदर गई और आत्महत्या कर ली। वहीं, बेटी को गुस्सा में देखी राधा की मां अपने नातिन शिवानी को लेकर घर के बाहर बैठ गई। उन्हें नहीं पता था कि राधा इतनी गुस्से में है कि कुछ इस तरह का कदम उठा लेगी।   

पति से अलग रहती थी राधा 

जानकारी के मुताबिक, राधा की शादी ग्रेटर फरीदाबाद के मवई गांव के रहने वाले कृष्ण से हुई थी। मृतक के पति कृष्ण ने बताया कि उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी। राधा 8 साल से अपने पति से अलग रह रही थी। पति ने बताया कि राधा ने शादी के दो साल से ही उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस किया हुआ है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को राधा ने फोन कर बुलाया था कि वह बीमार है। महिला के पति राधा से मिलने भी गए थे। हाल चाल जानने के बाद डॉक्टर से दवा लेने की बात कहकर वह अपने घर चले गए। लेकिन अगले दिन है ससुराल वालों ने इस खबर की जानकारी दी। वहीं, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखवाया है। 

ये भी पढ़ें:- Divya Murder Case: अभिजीत को ब्लैकमेल करती थी दिव्या, जो बना हत्या का कारण, आरोपी हुए गिरफ्तार

5379487