AAP New Office: आम आदमी पार्टी ने नया कार्यालय आवंटित किए जाने के बाद अपना ऑफिस शिफ्ट कर लिया है। केंद्र सरकार ने बंगला नंबर-1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली को आम आदमी पार्टी मुख्यालय के लिए अलॉट किया था। इससे पहले AAP कार्यालय का पता 206, राउज एवेन्यू, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, आईटीओ, नई दिल्ली था।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था कार्यालय खाली करने का आदेश
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस साल मार्च ने आम आदमी पार्टी को 15 जून तक राउज एवेन्यू स्थित अपना कार्यालय खाली करने के लिए कहा था, क्योंकि यह जमीन दिल्ली न्यायपालिका को आवंटित है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी हाईकोर्ट पहुंची और राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते कार्यालय के लिए उचित जगह की मांग की।
Aam Aadmi Party begins shifting to it’s new office, at
— AAP (@AamAadmiParty) August 11, 2024
📍1, Pt. Ravi Shankar Shukla Lane, New Delhi
New Address, Same Spirit 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/BKEKg8wiH1
इसके बाद आम आदमी पार्टी ने फिर सुप्रीम कोर्ट में समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया। आप के अनुरोध के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पार्टी मुख्यालय को खाली करने की तारीख 10 अगस्त तक बढ़ा दी। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी हिदायत दी कि यह आखिरी मौका है। इसके बाद कोई राहत नहीं मिलेगी।
हाई कोर्ट के आदेश पर केंद्र ने किया अलॉट
दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 जून, 2024 को केंद्र सरकार को आम आदमी पार्टी के लिए नया कार्यालय आवंटित करने का आदेश दिया। इसके लिए हाई कोर्ट ने केंद्र को छह सप्ताह का समय दिया था। हाई कोर्ट ने कहा कि आप यहां पार्टी कार्यालय के लिए जगह पाने की हकदार है।