Patparganj seat results: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी हार का सामना करना पड़ा। पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा भी चुनाव हार गए। हार स्वीकारते हुए उन्होंने कहा, "यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मैं लोगों से जुड़ नहीं सका। लेकिन मैं हार मानने वाला नहीं हूं। मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा।"
अवध ओझा को 45988 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी को 74060 वोट आए। इस तरह अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से 28072 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जबकि, पिछले चुनाव में इस सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया की जीत हुई थी।
मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल भी हारे
दिल्ली में भाजपा को जबरदस्त जीत मिली, वहीं AAP के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा झटका साबित हुआ। खुद अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए, जहां से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की। इसी तरह AAP नेता मनीष सिसोदिया इस बार पटपड़गंज की जगह जगनपुरा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली में भाजपा का दमदार प्रदर्शन
दिल्ली चुनाव में इस बार भाजपा ने अप्रत्याशित प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया। अबतक सामने आए रुझानों में भाजपा को 48 सीटें मिलते दिखाई दे रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी महज 23 सीटों पर जीत दर्ज करते दिखाई दे रही है।