Patparganj seat results: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी हार का सामना करना पड़ा। पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा भी चुनाव हार गए। हार स्वीकारते हुए उन्होंने कहा, "यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मैं लोगों से जुड़ नहीं सका। लेकिन मैं हार मानने वाला नहीं हूं। मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा।"
अवध ओझा को 45988 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी को 74060 वोट आए। इस तरह अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से 28072 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जबकि, पिछले चुनाव में इस सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया की जीत हुई थी।
#WATCH | AAP candidate from Patparganj seat Avadh Ojha concedes his defeat, says, "It's my personal defeat. I couldn't connect to people... I'll meet the people and will contest the next election from here." pic.twitter.com/6UbhMljzPS
— ANI (@ANI) February 8, 2025
मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल भी हारे
दिल्ली में भाजपा को जबरदस्त जीत मिली, वहीं AAP के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा झटका साबित हुआ। खुद अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए, जहां से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की। इसी तरह AAP नेता मनीष सिसोदिया इस बार पटपड़गंज की जगह जगनपुरा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
#DelhiElections2025 | BJP's Ravinder Singh Negi from Patparganj assembly seat shakes hand with AAP's candidate Avadh Ojha at CWG Sports Complex counting centre. Congress' candidate Anil Chaudhary is also prsent
— ANI (@ANI) February 8, 2025
AAP's Avadh Ojha trailing from the Patparganj seat, and BJP's… pic.twitter.com/sMyOq8T26B
दिल्ली में भाजपा का दमदार प्रदर्शन
दिल्ली चुनाव में इस बार भाजपा ने अप्रत्याशित प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया। अबतक सामने आए रुझानों में भाजपा को 48 सीटें मिलते दिखाई दे रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी महज 23 सीटों पर जीत दर्ज करते दिखाई दे रही है।