AAP Manifesto Delhi Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपना चुनावी मैनिफेस्टो जारी किया। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 15 गारंटी देते हुए दिल्ली के नागरिकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 'गारंटी' शब्द का मजाक बनाया, लेकिन AAP अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेगी।
केजरीवाल की 15 गारंटी: जानिए क्या हैं प्रमुख घोषणाएं
1. रोजगार की गारंटी
केजरीवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता दिल्ली में सभी बेरोजगारों को रोजगार देना है। उन्होंने वादा किया कि नई सरकार हर परिवार के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करेगी।
2. महिला सम्मान योजना
हर महिला को प्रतिमाह 2100 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद यह पहला निर्णय होगा।
#WATCH | Aam Aadmi Party releases 15 poll guarantees including Rs 2,100 for women and free bus rides to students, ahead of Delhi Assembly elections pic.twitter.com/vPvUNKYJ0h
— ANI (@ANI) January 27, 2025
3. संजीवनी योजना
दिल्ली सरकार 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी। बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।
4. पानी बिल माफी
जिन लोगों को पानी के गलत बिल मिले हैं, उन्हें भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। नई सरकार बनते ही इन बिलों को माफ किया जाएगा।
5. 24 घंटे पानी की सुविधा
हर घर में साफ और 24 घंटे पानी की आपूर्ति की जाएगी। हालांकि, केजरीवाल ने स्वीकार किया कि यह वादा पिछले कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया।
दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है। ये “केजरीवाल की गारंटी” हैं। जो कहा है, वो करके दिखाएंगे। https://t.co/SLjhuTORLV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2025
6. साफ यमुना करने की योजना
यमुना को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना AAP का मुख्य लक्ष्य है। इसे लेकर बड़े पैमाने पर प्रयास किए जाएंगे।
7. यूरोपियन स्टैंडर्ड की सड़कें
दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड की तर्ज पर विकसित करने का वादा किया गया है।
8. डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
दलित समाज के बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए सभी खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
9. छात्रों के लिए सुविधाएं
छात्रों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा और दिल्ली मेट्रो किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।
10. पुजारी और ग्रंथी योजना
मंदिरों और गुरुद्वारों के पुजारी और ग्रंथियों को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी।
11. किरायेदारों के लिए राहत
बिजली और पानी के बिल का लाभ किरायेदारों को भी मिलेगा।
12. सीवर समस्याओं का समाधान
सीवर ओवरफ्लो की समस्या को 15 दिनों के अंदर ठीक किया जाएगा। पुरानी सीवर लाइनों को एक साल के भीतर बदला जाएगा।
13. राशन कार्ड योजना
गरीबों को राशन कार्ड देकर उन्हें आर्थिक राहत दी जाएगी।
14. बेटी की शादी में 1 लाख रुपये की मदद
ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों की बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
15. कानून व्यवस्था में सुधार
दिल्ली की आरडब्ल्यूए (RWA) को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स मुहैया कराए जाएंगे ताकि कानून व्यवस्था बेहतर हो सके।
केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
मैनिफेस्टो जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वह झूठा निकला। हमने जो भी गारंटी दी, उसे पूरा किया है और आगे भी करेंगे। AAP ने अपने मैनिफेस्टो में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं पर खास ध्यान दिया है। अब देखना होगा कि दिल्ली की जनता इस मैनिफेस्टो को कितना समर्थन देती है।