Logo
एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस बिभव कुमार को आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में पेश होने के लिए बुलाया है।

Swati Maliwal Assaulting Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू ने इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस बिभव कुमार को समन भेजा है। एनसीडब्ल्यू ने बिभव कुमार को शुक्रवार यानी 17 मई को पेश होने को कहा है।

NCW ने बिभव कुमार को भेजा नोटिस

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को तलब किया। बिभव कुमार पर दिल्ली में सीएम के आधिकारिक आवास पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। एनसीडब्ल्यू ने बिभव कुमार को 17 मई को सुबह 11:00 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा।

स्वाति मालीवाल ने की था पुलिस कॉल

बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार यानी 13 मई को मुख्यमंत्री आवास से पीसीआर कॉल की थी। पुलिस को कॉल कर स्वाति मालीवाल ने सीएम के पीए बिभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।

डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा ने कहा था कि सुबह 9:34 बजे पीएस सिविल लाइंस में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें एक महिला ने कहा कि उसके साथ सीएम हाउस में मारपीट की गई। कुछ देर बाद सांसद मैडम पीएस सिविल लाइन्स आईं, लेकिन बाद में शिकायत देने की बात कहकर चली गईं।

बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल को पीटा- संजय सिंह

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी की ओर से 14 मई को पहला बयान सामने आया था। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना बहुत निंदनीय थी। इस मामले में खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि सीएम ने बिभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

5379487