Delhi Exit Poll Reactions: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। AAP के नेता अनुराग ढांडा ने एग्जिट पोल्स को लेकर कहा कि इस बार भी वही होगा जैसा हमेशा हुआ है। उन्होंने कहा कि सर्वे उनके सरकार हमारी, सर्वे उनके सरकार हमारी। अनुराग ने यह भी बताया कि एग्जिट पोल्स में AAP के खिलाफ जो अनुमान लगाए जाते हैं, वह सही साबित नहीं होते। 2013, 2015 और 2020 के चुनावों में एग्जिट पोल्स ने AAP को कम सीटों का अनुमान दिया था, लेकिन परिणाम में AAP ने बहुमत से जीत दर्ज की थी। उन्होंने आगे कहा कि इस बार भी हम 20-25 सीटों का फायदा देखेंगे।
महिलाओं ने किया है बंपर मतदान, AAP को होगा फायदा
अनुराग ढांडा ने यह भी कहा कि इस बार महिलाओं ने भारी मतदान किया है और AAP के पक्ष में मतदान का अनुपात 1:2 रहा है। उनका मानना है कि 2015 के चुनावों की तरह इस बार भी मतदान प्रतिशत करीब 67% तक जा सकता है। ढांडा ने उम्मीद जताई कि AAP को इस बार भी शानदार जीत मिल सकती है।
सारे एक्जिट पोल फिक्स हो गये हैं। पहले ही बता दिया है सर्वे एजेंसियों के कई दोस्तों ने।
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) February 5, 2025
वैसे @AamAadmiParty के साथ पहले भी यही होता आया है।
2013 में एक्जिट पोल 8, आई 28
2015 में एक्जिट पोल 40-50, आई 67
2020 में एक्जिट पोल 45, आई 62
2022 में एक्जिट पोल 57, आई 92
कांग्रेस और बीजेपी की प्रतिक्रिया: हमारी मेहनत रंग लाएगी
कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में भारी बदलाव देखा है। उनका मानना है कि AAP का वोट शेयर कम हो चुका है और कांग्रेस अपने पुराने आधार को फिर से कायम रख रही है। उन्होंने साथ ही हरियाणा के एग्जिट पोल्स का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस वहां भी जीत रही है।
#WATCH | #DelhiAssemblyElections2025 | On exit poll, Congress candidate from Kasturba Nagar Vidhan Sabha, Abhishek Dutt says, "... I have seen a huge change in my constituency. AAP vote share has fallen in Delhi and Congress is retaining ground... In Haryana's exit polls,… pic.twitter.com/Xgq97YU10T
— ANI (@ANI) February 5, 2025
बीजेपी का दावा: मोदी की लहर है, सीटों की संख्या और बढ़ेगी
बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधुरी ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में मोदी लहर है और लोग विकास चाहते हैं, जैसे बाकी देश में मोदी सरकार ने विकास की मिसाल पेश की है। उन्होंने विश्वास जताया कि बीजेपी की सीटों की संख्या 50 से अधिक हो सकती है। बिधुरी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और पार्टी के नेतृत्व की रणनीति का असर साफ नजर आ रहा है।
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | On exit poll, BJP candidate from Kalkaji Vidhan Sabha, Ramesh Bidhuri says, "This is Modi wave. The people of Delhi want development just like there has been development in the rest of the country under PM Narendra Modi. The hard work put in… pic.twitter.com/gqAqmQ9JOq
— ANI (@ANI) February 5, 2025
AAP नेताओं का आत्मविश्वास: Kejriwal का रिकॉर्ड फिर से टूटेगा
AAP की नेता रीना गुप्ता ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दिल्ली का चौथा चुनाव है और हर बार एग्जिट पोल्स ने AAP के लिए कम सीटों की भविष्यवाणी की थी। लेकिन असल नतीजों में AAP ने शानदार जीत दर्ज की थी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी अरविंद केजरीवाल को ऐतिहासिक समर्थन मिलेगा और लोग उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे।
#WATCH | #DelhiElection2025 | On exit polls, AAP leader Reena Gupta says, " This is the 4th election of Delhi in which I have participated, and you can see the other polls whether it is 2013, 2015, exit polls always show AAP getting fewer seats and when the actual results come,… pic.twitter.com/c9VqIO9STh
— ANI (@ANI) February 5, 2025
संदेह के बीच विश्वास: फैसला 8 फरवरी को होगा
कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल्स पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आखिरी फैसला 8 फरवरी को होगा, हम अच्छे से लड़े हैं और चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में हो सकते हैं।
#WATCH | Delhi | #DelhiAssemblyElection2025 | On exit poll, Congress candidate from the New Delhi constituency, Sandeep Dikshit, says, "...Let's wait for the 8th of February... We fought well..." pic.twitter.com/t2n1dLHODP
— ANI (@ANI) February 5, 2025
जेडीयू के नेता का बयान: AAP के खिलाफ भ्रष्टाचार और प्रदूषण के मुद्दे
जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाला और यमुना नदी का प्रदूषण AAP की नाकामी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस का कोई खास असर नहीं है, लेकिन AAP की स्थिति कमजोर हो चुकी है।
#WATCH | #DelhiElection2025 | On exit polls, JD(U) leader Neeraj Kumar says, " They (AAP) created an uproar through liquor scam, Yamuna has been polluted so much...it is difficult to say anything about Congress. When Lok Sabha LoP visits Bihar, he forgets the name of the freedom… pic.twitter.com/4a18dLeP7k
— ANI (@ANI) February 5, 2025
आपको बता दें कि एग्जिट पोल्स से ज्यादा भरोसा न रखें, परिणाम 8 फरवरी को स्पष्ट होंगे।