Delhi Politics: हाल ही में दिल्ली की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ने दिल्ली के कुछ पार्कों में एंट्री फीस शुरू करने का फैसला लिया है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि भाजपा ने सत्ता में आते ही दिल्लीवालों को लूटने का खेल शुरू कर दिया है। पहला खतरनाक प्लान बनाते हुए दिल्ली के सभी पार्कों में एंट्री फीस लगा दिया है।
'दिल्ली की जनता को लूटना चाहती है भाजपा'
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में फ्री में पार्कों का रखरखाव किया जाता था। साथ ही ओपेन जिम और साइकिल ट्रैक जैसी सुविधाएं भी मुफ्त में दी जाती थीं। अब भाजपा सरकार कह रही है कि दिल्ली सरकार के पास पैसा नहीं है, तो अचानक सारा पैसा कहां चला गया? खजाना खाली होने की बात कहने की पीछे दिल्ली सरकार की मंशा साफ थी कि दिल्ली की जनता को कैसे लूटा जाए?
'दिल्ली की जनता को लूटने का पहला प्लान'
दिल्ली की जनता को लूटने का पहला प्लान सामने आ गया है। दिल्ली के पार्कों में प्रवेश शुल्क लगा दिया गया है, जो बेहद निंदनीय है। भाजपा को प्रवेश शुल्क वापस लेना होगा क्योंकि सरकार का काम होता है कि वो लोगों को पार्कों में आने के लिए प्रोत्साहित करें। सरकार के इस कदम से लोग पार्कों में नहीं आएंगे।
'खजाना लूटकर अपनी जेबें भरना चाहती है भाजपा'
प्रियंका ने कहा कि भाजपा दिल्ली के खजाने को लूटकर अपनी जेबें भरना चाहती है और हम ऐसा नहीं होने देंगे। प्रियंका ने मांग की कि भाजपा को पार्कों में लगी एंट्री फीस को तत्काल वापस लेना होगा। उन्होंने कहा 'हमारे बुजुर्ग सही कहते थे कि पूत के पैर पालने में ही दिख जाते हैं। दिल्ली सरकार इसका सीधा उदाहरण है।'
ये भी पढ़ें: 24 से 26 मार्च को होगा दिल्ली का बजट सत्र, सीएम ने इस ईमेल और वहॉट्सएप के जरिए लोगों से मांगी राय