Logo
दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद और AIMIM के मुस्तफाबाद सीट से प्रत्याशी ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए तिहाड़ जेल से रिहा किया गया। अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद वापस लौटे। 

Tahir Hussain Nomination: दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए तिहाड़ जेल से रिहा किया गया। हाई कोर्ट ने हुसैन को कस्टडी पैरोल दी, जिसके तहत उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर निकाला गया। जेल सूत्रों के अनुसार, ताहिर हुसैन ने सुबह करीब 9:15 बजे जेल से बाहर कदम रखा और अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोपहर 2:16 बजे वापस लौट आए।  

AIMIM ने मुस्तफाबाद से बनाया उम्मीदवार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा कि पार्टी कुछ चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन जहां भी लड़ेगी, मजबूत दावेदारी पेश करेगी। मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन और ओखला से शफा-उर-रहमान को उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों फिलहाल CAA-NRC विरोध से जुड़े मामलों में जेल में बंद हैं।  

2020 दंगों से जुड़ा है मामला

बता दें कि ताहिर हुसैन पर फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में शामिल होने और हत्या का मुकदमा चल रहा है। इन दंगों में 53 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। दिल्ली पुलिस ने हुसैन पर दंगों की साजिश रचने और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।  

नामांकन प्रक्रिया पूरी कर लौटे जेल

पैरोल मिलने के बाद, हुसैन ने कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया पूरी की। सूत्रों ने बताया कि प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह जेल लौट गए। AIMIM के उम्मीदवार के रूप में हुसैन की उम्मीदवारी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। पार्टी ने कहा है कि वह अपने प्रत्याशियों के दम पर मजबूत मुकाबला करेगी।

ये भी पढ़ें:  AAP विधायक नरेश बाल्यान को MCOCA मामले में जमानत नहीं, सचदेवा ने कहा- MLA का अपराधों में सीधा हाथ

5379487