Amit Shah Attack on AAP: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें जवाबदेही की चुनौती दी है। शाह ने कहा कि राजनीति में आने के समय केजरीवाल ने सादगी का वादा किया था, लेकिन अब उन्होंने 50 हजार गज में दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये खर्च कर अपने लिए 'शीशमहल' बनवा लिया।
केजरीवाल पर महंगे खर्चों का आरोप
अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में रहने के दौरान केजरीवाल ने डिज़ाइनर मार्बल पर 6 करोड़ रुपये, मोटर चालित पर्दों पर 6 करोड़ रुपये, स्वचालित दरवाजों पर 70 लाख रुपये, कालीनों पर 50 लाख रुपये और स्मार्ट टीवी पर 64 लाख रुपये खर्च किए। इसके साथ ही गृहमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को पानी की उचित आपूर्ति के लिए प्रणाली नहीं बना सकी, लेकिन केजरीवाल ने अपने परिवार के लिए एक जल संयंत्र पर 14 करोड़ रुपये खर्च किए।
केजरीवाल जी ने क्या किया?
अमित शाह ने एक सभा में अपनी बात को बड़े दिलचस्प अंदाज में पेश किया। उन्होंने कहा, 'मेरे घर पर कुछ बच्चे मिलने आए थे। बातचीत के दौरान मैंने उनसे हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा, 'केजरीवाल जी ने क्या किया?' बच्चों में से एक ने तपाक से जवाब दिया, 'उन्होंने एक बड़ा 45 करोड़ रुपये का शीशमहल बनाया।' उनकी इस मासूमियत भरी प्रतिक्रिया ने एक गंभीर सच्चाई को उजागर कर दिया।'
मेरे घर पर कुछ बच्चे मिलने आए थे तो मैंने उनसे पूछा कि केजरीवाल जी ने क्या किया? तो एक बच्चे ने कहा कि उन्होंने एक बड़ा 45 करोड़ रुपये का शीशमहल खुद के लिए बनाया।
— BJP (@BJP4India) January 4, 2025
राजनीति में आए तब कहते थे कि हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे।
आज 50 हजार गज में… pic.twitter.com/JPzTzq2Q0v
अमित शाह ने आगे कहा, 'जब अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए थे, तो उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे। कहा था कि वे सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे। लेकिन आज, उन्होंने 50 हजार गज में फैला 45 करोड़ रुपये का शीशमहल बनवा लिया। यह पैसा दिल्लीवासियों का है।' फिर उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि केजरीवाल जी, अब आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना पड़ेगा। वे आपसे पूछ रहे हैं कि उनके पैसों का ऐसा इस्तेमाल क्यों किया गया।
ये भी पढ़ें: राघव चड्ढा और संजय सिंह चुनाव आयोग पर दबाव बना रहे', वीरेंद्र सचदेवा बोले- यह बर्दाश्त नहीं होगा
'शीशमहल' के दौरे की अनुमति दें
अमित शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल को सोशल मीडिया पर सुझाव दिया गया था कि वे दिल्लीवासियों का 'शीशमहल ' का दौरा करने की अनुमति दें, ताकि वे देख सकें कि उनके मुख्यमंत्री किस तरह के घर में रहते हैं। वहीं, गृहमंत्री ने दिल्ली की शराब नीति, मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी परियोजनाओं और बस खरीद जैसे कई मामलों में भी AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल घर के बाहर महिला प्रदर्शनकारियों को देख भड़के, बीजेपी-कांग्रेस को दे दी चेतावनी