Logo
Retired Engineer Murder: ग्रेटर नोएडा के खाजपुर गांव में डीडीए से सेवानिवृत्त एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Retired Engineer Murder:  ग्रेटर नोएडा से जमीनी विवाद में एक रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या का मामला सामने आया है। गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप है। आरोपियों ने मृतक के घर में घुसकर उस पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

लाठी डंडे से पीटकर हत्या 

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 66 वर्षीय नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। नरेंद्र सिंह दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव इंजीनियर थे। रिटायर्ड होने के बाद नरेंद्र सिंह फरीदाबाद में रहते थे। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के बेटे विश्वेंद्र अत्री ने बताया कि उनके पिता फसल की देखभाल के लिए बुधवार को ग्रेटर नोएडा के खाजपुर गांव आए थे। शनिवार यानी 4 जनवरी की रात को उसके पिता घर में सोए हुए थे। उस दौरान गांव के ही 5 लोग लाठी डंडे समेत उनके घर में घुस गए, जिसके बाद आरोपियों ने उसके पिता को मारना शुरु कर दिया।

विश्वेंद्र ने बताया कि उसके पिता को लहूलुहान अवस्था में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद गंभीर हालत में नरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और परिजनों ने फरीदाबाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Also Read: दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस अपडेट, हरियाणा के नारनौल में तीनों शवों का अंतिम संस्कार, भतीजे ने दी मुखाग्नि

वारदात का वीडियो सामने आया

पुलिस का कहना है कि मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वारदात से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग मृतक के घर के बाहर  गाली गलौज करते दिख रहे हैं। वीडियो के मारपीट का शोर सुनाई दे रहा है। पुलिस ने वीडियो की फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

Also Read: दिल्ली के ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा, बेटा ही निकला मां, बाप और बहन का कातिल, इस वजह से तीनों को उतारा मौत के घाट

5379487