Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैली के लिए जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। इस सीट से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं। अपनी रैली के दौरान शाह ने केजरीवाल और सिसोदिया पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बड़े मियां और छोटे मियां की जोड़ी ने दिल्ली को ठगने का काम किया है।

दरअसल, अमित शाह ने पूर्व डिप्टी सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि 'मनीष सिसोदिया यहां (जंगपुरा) आए हैं। इसलिए आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्या किया कि जो उन्हें पटपड़गंज छोड़ना पड़ा। उन्हें लगता है कि वो पटपड़गंज के लोगों को धोखा देने के बाद अब जंगपुरा में आकर झूठे वादे कर सकते हैं। उन्होंने केवल एक काम किया और वो है सभी मंदिरों, स्कूलों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खोलना। इसके साथ ही शाह ने कहा कि देश में केवल एक ही शिक्षा मंत्री है शराब घोटाले में जेल गए।

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, जेपी नड्डा से लेकर अमित शाह तक करेंगे रोड शो

अमित शाह ने आगे कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली की जनता आपदा सरकार को झाड़ू लगाकर बाहर फेंकने वाले हैं। उन्होंने आग कहा कि पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल और उनके चट्टे-बट्टों ने दिल्ली को भ्रष्टाचार, कूड़ा कचरा, जहरीला और पानी दिया है। आपदा ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है। देशभर में एक ही ऐसा शिक्षा मंत्री है, जो शराब घोटाला मामले में जेल गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का काम होता है, बच्चों को शिक्षा देना, स्कूल बनाना, शिक्षकों का कल्याण करना और नए कॉलेज का निर्माण करना। इन सबमें से उन्होंने कुछ नहीं किया बल्कि दिल्ली की गली-गली में शराब की दुकानें खोली।

ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2025: केजरीवाल का मुख्य चुनाव आयुक्त पर बड़ा हमला, बोले- कौन सा पद ऑफर हुआ, जिसके बदले देश को गिरवी रखना चाहते हो

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इस बार मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। वह 2013 से अब तक पटपड़गंज से विधानसभा चुनाव लड़ते आ रहे थे और वहां से तीन बार विधायक रहे हैं। पटपड़गंज को सिसोदिया का गढ़ माना जाता है। इसके बावजूद आप ने उन्हें जंगपुरा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा आप ने पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने जंगपुरा विधानसभा सीट से सरदार तरविंदर सिंह मरवाह और पटपड़गंज विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह नेगी को उतारा है।