Logo
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों को निर्देश दिया है कि दिल्ली की सीमा से सटे क्षेत्रों जैसे- नोएडा, गुरूग्राम और गाजियाबाद में शराब की दुकानें बंद की जाएं। यह प्रतिबंध 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। 8 फरवरी को काउंटिंग के दिन भी यही पाबंदी रहेगी। 

DRY DAY in Delhi elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा से सटे क्षेत्रों में शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। यह पाबंदी 5 फरवरी, बुधवार को मतदान के दिन और 8 फरवरी को काउंटिंग के दिन लागू रहेगी। चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया और अब दिल्ली की जनता 5 फरवरी को मतदान करेगी।

चुनाव आयोग का निर्देश: शराब की दुकानों पर रोक

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों को निर्देश दिया है कि दिल्ली की सीमा से सटे क्षेत्रों जैसे- नोएडा, गुरूग्राम और गाजियाबाद में शराब की दुकानें बंद की जाएं। यह प्रतिबंध 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। 8 फरवरी को काउंटिंग के दिन भी यही पाबंदी रहेगी। चुनाव आयोग ने दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतदान के दिन यानी 5 फरवरी को दिल्ली में सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसके अलावा, 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 83.76 लाख पुरुष और 72.36 लाख महिलाएं शामिल हैं। दिव्यांगजनों के लिए 733 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है।

नई टेक्नोलॉजी का उपयोग: 'क्यू मैनेजमेंट सिस्टम' ऐप
 
निर्वाचन आयोग ने पहली बार 'क्यू मैनेजमेंट सिस्टम' (QMS) ऐप्लिकेशन की शुरुआत की है, जिससे मतदाता 'दिल्ली इलेक्शन-2025 क्यूएमएस' ऐप के माध्यम से मतदान केंद्रों पर वास्तविक समय के आधार पर लाइन की स्थिति का पता लगा सकते हैं। साथ ही दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्रों पर जाने से पहले वोट डालने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 7,553 पात्र मतदाताओं में से 6,980 ने पहले ही मतदान कर दिया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में अमित शाह का बड़ा ऐलान: हमारा सीएम शीशमहल में नहीं रहेगा, केजरीवाल पर किया तीखा हमला 

चुनाव प्रचार का जोरदार समापन

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा और आप ने रोड शो और रैलियों के माध्यम से मतदाताओं से समर्थन मांगा, जबकि कांग्रेस ने शीला दीक्षित के शासनकाल में किए गए विकास कार्यों का हवाला देकर वोट मांगे। 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग और सुरक्षा बलों ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए DMRC का अहम फैसला: वोटिंग और काउंटिंग के दिन मेट्रो की सेवाओं में बदलाव, जानें नई टाइमिंग

5379487