Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार, 5 फरवरी को वोटिंग करवाया जाएगा। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें बताया गया कि राजधानी दिल्ली में विधानसभा के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों, स्थानीय या स्वायत्त निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
5th February 2025 declared a Public Holiday in all Government Offices, Local/Autonomous Bodies, Public Sector Undertakings under the Government of Delhi, on account of #DelhiElection2025 pic.twitter.com/2m4NVOzIWB
— ANI (@ANI) February 3, 2025
दिल्ली चुनाव से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली में चुनाव से पहले अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक कंपनियां और 30 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। स्पेशल सीपी (क्राइम) और चुनाव सेल के प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सारी व्यवस्थाएं कर ली गईं हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों में लगातार दिल्ली में नकद पैसे के साथ-साथ भारी मात्रा में ड्रग्स और शराब जब्त की गई है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में करीब 3 हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील स्थानों के रूप में पहचाना गया है। इन जगहों पर ड्रोन का इस्तेमाल करके निगरानी की जाएगी। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 7 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक आचार संहिता उल्लंघन के एक 1000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
5 फरवरी को दिल्ली के 70 सीटों पर मतदान
दिल्ली में 5 फरवरी को एक साथ सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। इसके बाद 8 फरवरी को मतगणना भी की जाएगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। इसमें 83.49 लाख पुरुष मतदाता और 71.73 लाख महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। इस बार चुनाव में कुल 13,033 मतदान केंद्र हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में कड़ा मुकाबला है। वहीं कांग्रेस भी अपनी पूरी ताकत लगा रही है। बता दें कि आप और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने अपने सहयोगी जेडीयू और एक सीट चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को एक-एक सीटें दी हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: आखिरी 48 घंटों में नेताओं के ऊपर रहेंगी ये पाबंदियां, EC ने जारी किए निर्देश