Logo
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर अरविंद केजरीवाल को धमकी देने के मामले में अंकित गोयल नामक आरोपी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम कैबिन में आग लगा दी। यही नहीं, उसने अपनी पत्नी की स्कूटी को भी आग के हवाले कर दिया। पढ़िये पूरा मामला...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाले आरोपी की नई करतूत सामने आई है। उसने बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम कैबिन में आग लगा दी। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन भाग निकलने में कामयाब हो गया। यही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद उसने मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में भी आगजनी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। इसके बाद अपने घर पहुंचा, जहां उसने अपनी पत्नी की स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर अरविंद केजरीवाल को धमकी देने के मामले में अंकित गोयल नामक आरोपी को अरेस्ट किया गया था। वह बरेली के इज्जतनगर के ट्यूलिप ग्रेस अपार्टमेंट में रहता है। बताया जा रहा है कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा का मैनेजर था। सीएम केजरीवाल को धमकी देने के मामले में गिरफ्तारी होने के बाद उसे बैंक से निकाल दिया गया था। साथ ही, उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई थी।

खबरों के मुताबिक, आरोपी अंकित गोयल बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन से नाराज था। उसने अपनी नौकरी वापस मांगने की मांग रखी, लेकिन इस मांग को अस्वीकार कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि बुधवार को अंकित गोयल जबरन बैंक के जीएम कैबिन में पहुंचा। वहां कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। उसने जीएम कैबिन में आग लगा दिया। आग की लपटें देखकर हड़कंप मचा। उसे भागते देख सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेरने का प्रयास किया, लेकिन भागने में कामयाब रहा।

इसके बाद वह मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचा और वहां भी आग लगाने का प्रयास किया। लोगों ने यहां भी उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो यहां से भी भाग निकला। इसके बाद सूचना मिली कि आरोपी ने अपने घर जाकर अपनी पत्नी की स्कूटी में आग लगा दी। संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

सीएम केजरीवाल को धमकी से मचा था सियासी भूचाल

बता दें कि दिल्ली लोकसभा चुनाव के मतदान से 3-4 दिन पहले राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और मेट्रो के भीतर संदेश लिखे मिले थे, जिसमें सीएम केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस धमकी को आम आदमी पार्टी ने सीधे बीजेपी से जोड़ दिया था। आप नेताओं का कहना था कि अगर सीएम केजरीवाल को कुछ भी होता है, तो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार होंगे। दिल्ली पुलिस पर भी दबाव था कि जल्द से जल्द आरोपी को अरेस्ट किया जाए। दिल्ली पुलिस ने एक दिन बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पता चला कि वह अरविंद केजरीवाल से नाराज था, इसलिए उसने धमकी दी थी।

 

5379487