AAP Reaction To Election Dates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा और उसके तीन दिन बाद ही 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली की सत्ता संभाल रही अरविंद केजरीवाल की सरकार एक बार फिर अपना परचम लहराना चाहेगी। चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पूरी ताकत से और जोश के साथ उतरने के लिए तैयार हो जाएं। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा भी जताया।
चुनाव की तारीख़ का एलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताक़त और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फ़ेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 7, 2025
ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की…
'काम की राजनीति बनाम गाली-गलौज की राजनीति'
अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर लिखा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता मैदान में पूरी ताकत और जोश के साथ उतरने के लिए तैयार हो जाएं। केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए लिखा कि उनके जुनून के आगे विपक्ष के बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं। उन्होंने लिखा कि उनके कार्यकर्ता ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं।
आप सुप्रीमो ने आगे लिखा कि ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होने वाला है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता का विश्वास उनकी काम की राजनीति के साथ होगा और वह जरूर जीत हासिल करेंगे।
मनीष सिसोदिया ने भी किया ट्वीट
चुनाव आयोग के द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में एक बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। सिसोदिया ने दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए लिखा कि एक बार फिर आप की सरकार चुनें।
दिल्ली की जनता को बधाई।
— Manish Sisodia (@msisodia) January 7, 2025
एक बार फिर चुनें-
- अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा,
- परिवार के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था,
- 24 घंटे बिजली, जीरो बिजली बिल
- तीर्थ यात्रा, फ्री बस यात्रा
- हर महिला को सम्मान में हर महीना 2100/-
- हर बुज़र्ग का मुफ्त इलाज
- हर पुजारी-ग्रंथी को…
आगे उन्होंने आप सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं को बताया, जिसमें उन्होंने लिखा- अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था, परिवार के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, 24 घंटे बिजली के साथ जीरो बिजली बिल, तीर्थ यात्रा, फ्री बस यात्रा, हर महिला को 2100 रुपये प्रति महीने, हर बुजुर्ग को फ्री इलाज और हर पुजारी-ग्रंथि को सम्मान के रूप में हर महीने 18000 रुपये। 'आप' नेता ने आगे लिखा कि पांच फरवरी का दिन होगा और झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा।
5 फरवरी को मतदान 8 को आएंगे नतीजे
आज मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा और फिर 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी। इसके अलावा बताया गया कि गजट नोटिफिकेशन 10 जनवरी को जारी होगा और 17 जनवरी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। उम्मीदवारों के नामांकन की जांच 18 फरवरी के होगा और 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Delhi Chunav 2025: ये 15 प्रतिशत स्विंग वोटर तय करेंगे चुनाव का माहौल, जानिए अब तक कैसा रहा हाल