Logo
गाजियाबाद पुलिस ने 50 से अधिक फर्जी होटलों को सील किया है, जो कि ओयो के नाम का इस्तेमाल कर रहे थे। इन होटलों पर ग्राहकों को धोखा देने और ब्रांड की छवि खराब करने का आरोप है।

OYO Fake Hotels: दिल्ली एनसीआर में होटल और लॉज का मनमाना रवैया एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। यहां कई होटल बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं। यही नहीं ओयो जैसे ब्रांड का गलत इस्तेमाल कर अनैतिक कार्य कराते हैं। साथ ही, अन्य नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। हाल में नए साल के मौके पर पुलिस ने इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग दो सौ होटलों को अवैध पाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की। वहीं, होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म 'ओयो' की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को 50 से अधिक होटलों को सील कर दिया, जो 'फर्जी' तरीके से ओयो ब्रांड का इस्तेमाल कर रहे थे। ओयो ने इन होटलों के खिलाफ पहले कानूनी नोटिस जारी किया था।

फर्जी ब्रांडिंग पर पुलिस और ओयो का संयुक्त अभियान

ओयो ने अपने बयान में कहा कि कंपनी ने गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर फर्जी ब्रांडिंग का इस्तेमाल करने वाले होटलों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस ने इन संपत्तियों का दौरा किया, उनके प्रबंधन को चेतावनी दी और नकली ओयो ब्रांडिंग का उपयोग करने के कानूनी परिणामों को समझाया।  

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गाजियाबाद के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि ये अभियान उन अनऑथराइज्ड होटलों के खिलाफ चलाया गया, जो तेजी से बढ़ रहे थे और ओयो के ब्रांड नाम का दुरुपयोग कर रहे थे। ये होटल संचालन के लिए अधिकृत नहीं थे। प्रक्रिया के तहत ऐसे होटलों को चिन्हित कर सील कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: OYO Hotels in Ghaziabad: नए साल से पहले गाजियाबाद में 192 ओयो होटल और लॉज सील, जानिये वजह

ग्राहकों को धोखा दे रहे थे नकली होटल

ओयो इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी वरुण जैन ने कहा कि ये अनऑथराइज्ड होटल ग्राहकों को धोखा दे रहे थे और हमारे ब्रांड की छवि को नुकसान पहुंचा रहे थे। कानून प्रवर्तन के साथ हमारी साझेदारी ओयो ब्रांड के दुरुपयोग को रोकने और हमारे मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करती है। ओयो ने स्पष्ट किया है कि ग्राहकों की सुरक्षा और ब्रांड की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए फर्जी होटलों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ लाइसेंसिंग प्राधिकरण को भी रिपोर्ट सौंपी है।

ये भी पढ़ें: OYO ने बदले नियम: अनमैरिड कपल्स को नहीं मिलेंगे ओयो रूम्स, चेक इन से पहले देने होंगे यह दस्तावेज

 

5379487