Logo
अरविंद केजरीवाल ने जिन 20 सीटों पर अपने विधायकों का टिकट काटकर दूसरी पार्टी से आए नेताओं को मौका दिया था। उनमें से आप केवल 4 सीटें ही बचा पाई। जबकि, 16 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की मिली हार के बाद अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, केजरीवाल की पार्टी के नेता शुरुआत से ही जोश में नजर आ रहे थे। इसी जोश में पार्टी ने अपने मौजूदा 20 विधायकों का टिकट काटकर 70 सीटों पर सबसे पहले कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी थी और अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक बड़े-बड़े वादे करने में लगे रहे। आइए जानते हैं कि जिन सीटों पर AAP ने अपने विधायकों को छोड़ दूसरी पार्टी से आए नेताओं को मौका दिया। उनका क्या हाल रहा।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में औंधे मुंह गिरी आप

दरअसल, आम आदमी पार्टी को दिल्ली में केवल 22 सीटें मिली है। वहीं बीजेपी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने भी अपने विधायकों को बैठक बुलाई थी। जिसमें आतिशी समेत 19 विधायक पहुंचे थे। खबरों की मानें, तो इस हार को लेकर मंथन किया गया है। अब जानते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में 20 सीटों पर AAP ने अपने विधायकों का टिकट काटकर नए प्रत्याशी उतारे थे, उनमें से पार्टी केवल4 सीटें ही बचा पाई है। वहीं 16 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है।

इन सीटों पर दूसरों को उतारकर भी बुरी तरह हारी आम आदमी पार्टी

-कस्तूरबा नगर

-उत्तमनगर

-नरेला

-तिमारपुर

-आदर्श नगर

- मुंडका

- मादीपुर

- जनकपुरी

- बिजवासन

- पालम

-त्रिलोकपुरी

-कृष्णानगर

- शाहदरा

- मुस्तफाबाद

- मटियाला

-जंगपुरा

सिसोदिया को भी टिकट देना पड़ा भारी

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने जंगपुरा से प्रवीण कुमार का टिकट काटकर मनीष सिसोदिया को टिकट दिया था। लेकिन,बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को चुनाव हरा दिया है। विधायकों का टिकट काटने वाली जिन 4 सीटों पर AAP को जीत मिली है, उनमें केवल चांदनी चौक, देवली, बुराड़ी और सीलमपुर की सीट शामिल है।

ऐसे बची ये दो सीटें

चांदनी चौक में आप ने विधायक प्रहलाद सिंह साहनी की जगह उनके पार्षद बेटे पुरनदीप साहनी को चुनावी मैदान में उतारा था जो इस बार सीट बचाने में सफल रहे हैं। इसी तरह से सीलमपुर विधानसभा सीट पर विधायक अब्दुल रहमान का टिकट काटकर AAP ने कांग्रेस के पूर्व विधायक मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद को उतारा था। जो चुनाव जीतने में कामयाब भी रहे। उन्होंने विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही आप का दामन थामा था।

ये भी पढ़ें-Delhi Election Live: नए सीएम को लेकर दिल्ली बीजेपी में हलचल तेज, सचदेवा ने एलजी से मिलने का मांगा समय

jindal steel jindal logo
5379487