Logo
Delhi Metro Timing: होली के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। डीएमआरसी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 14 मार्च को दोपहर के बाद मेट्रो सेवा शुरू होगी।

Delhi Metro Timing: दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। होली के दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है। बता दें कि होली के अवसर पर यात्रियों को सुबह के समय में मेट्रो नहीं मिल पाएगी। डीएमआरसी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 14 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से पहली मेट्रो चलेगी, उससे पहले लोग मेट्रो से सफर नहीं कर पाएंगे।

होली के दिन मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव

बता दें कि 14 मार्च को पूरे देश में बड़े धूमधाम से होली का उत्सव मनाया जाएगा। इसके चलते मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। होली के तीन दिन पहले ही डीएमआरसी ने यात्रियों को जानकारी दे दी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और वह समय के अनुसार अपने सफर का प्लान बना सकें। डीएमआरसी के मुताबिक, 14 मार्च को आईजीआई एयरपोर्ट तक जाने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे के बाद मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी।

15 मार्च से सामान्य रूप से चलेगी मेट्रो

डीएमआरसी ने बताया कि होली के अगले दिन से ही सभी मेट्रो लाइनों पर फिर से सामान्य रूप से सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर से रोजाना लाखों लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो की ओर से त्योहारों के समय पर अक्सर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया जाता है। 

बता दें कि दिल्ली मेट्रो के फेस 4 का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इसके पूरा होने पर जल्द ही दिल्ली के लोगों को मेट्रो की गोल्डन लाइन मिल जाएगी। हाल ही में डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए बताया था कि तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर वसंत कुंज स्टेशन के बीच 1550 मीटर लंबी अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया गया। मेट्रो की गोल्डन लाइन से दिल्ली के लाखों लोगों लिए यात्रा और सुगम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Holi Festival 2025: दिल्ली के इन पांच बाजारों में करें होली की शॉपिंग, कीमतें जानकर दोस्त बोलेंगे- मार्केट लूट ली

jindal steel jindal logo
5379487