Logo
Arvind Kejriwal: रामायण का एक गलत प्रसंग बोलकर सफाई देने आए अरविंद केजरीवाल एक बार फिर फंस गए हैं। भाजपा नेता और स्वाति मालीवाल उनपर चुनावी हिंदू होने का आरोप लगा रही हैं।

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने बीती रात एक चुनावी सभा में कुछ ऐसा कह दिया कि अब भाजपा और आप में ज्ञान का मुद्दा छिड़ गया है और अरविंद केजरीवाल अब जमकर ट्रोल हो रहे हैं। भाजपा नेता उनकी गलतियों के कारण उन पर निशाना साध रहे हैं। स्वाति मालीवाल, वीरेंद्र सचदेवा, हर्ष मल्होत्रा समेत कई नेताओं ने उन्हें चुनावी हिंदू बता रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल बीती शाम अरविंद केजरीवाल विश्वास नगर विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने झुग्गीवासियों को भाजपा से सावधान रहने के लिए कहा। इस दौरान हनुमान भक्त अरविंद केजरीवाल रामायण के एक प्रसंग (सीता हरण) का जिक्र करते हुए बोले 'जब भगवान राम खाने की खोज में जंगल गए थे, तब लक्ष्मण को माता सीता की निगरानी के लिए छोड़ गए थे। इतने में रावण सोने का हिरण बनकर आया और सीता मैया लक्ष्मण से बोली कि मुझे वो हिरण चाहिए। तब लक्ष्मण ने बोला नहीं मैया राम भैया मुझे आपकी सुरक्षा करने के लिए कहकर गए हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में फर्जी वोट विवाद: भाजपा ने AAP पर साधा निशाना, MP रेखा शर्मा बोली- फर्जी वोट बनवा रही आप

इसके बाद सीता ने लक्ष्मण को आदेश दिया कि जाओ और हिरण लेकर आओ। इसके पास लक्ष्मण चला गया और इसी बीच रावण अपना वेश बदलकर आया और सीता का हरण करके ले गया। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा वाले भी सोने के हिरण जैसे हैं, इनके चक्कर में मत आना वरना आप सबका हरण हो जाएगा। उन्होंने झुग्गीवालों से कहा कि जो लोग आपके यहां आकर कैरम खेलते हैं, इनके चक्कर में मत पड़ना। मुझे वोट देना मैं आपके घरों को बचाने के लिए बुलडोजर के नीचे लेट जाऊंगा।

लपेटे में अरविंद केजरीवाल

इसके बाद भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल को इस बात पर लपेट लिया कि रावण सोने का हिरण बनकर नहीं आया था, वो राक्षस मारीच था। वहीं हिरण का शिकार करने लक्ष्मण नहीं बल्कि राम गए थे। इसके लिए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सुबह हनुमान मंदिर गए और उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गलतियों की माफी मांगते हुए कहा कि ये चुनावी हिंदू हैं। उन्होंने रामचरितमानस का अपमान किया है। 

स्वाति मालीवाल ने बताया चुनावी हिंदू

इसके बाद राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल ने पता नहीं कौन सी रामायण पढ़ी है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनाव आते ही हिंदू बन जाते हैं लेकिन आज उनसे रट्टा लगाने में थोड़ी गलती हो गई। 

'अरविंद केजरीवाल के पास बेसिक नॉलेज नहीं' 

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिलोदिया शिक्षा की बात करते हैं लेकिन उन्हें खुद बेसिक नॉलेज नहीं है। मैं केवल केजरीवाल से ये पूछना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में हुए विकास को लेकर उनका क्या कहना है?

एक बार फिर गलती कर बैठे केजरीवाल

इस मुद्दे को बढ़ता देख अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसे सही करने की कोशिश की लेकिन वे एक बार फिर लोगों के हत्थे चढ़ गए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे राक्षस मारीच के नाम के आगे जी लगाकर बुरे फंस गए। इस पर भाजपा दिल्ली के आधिकारिक अकाउंट से उन पर तंज कसते हुए लिखा गया कि राक्षसों के लिए ही 'चुनावी हिंदू' अरविंद केजरीवाल के मन में इतनी श्रद्धा हो सकती है।

हमलावर हुए कपिल मिश्रा

इस मुद्दे पर भाजपा के कट्टर हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया 'जब आप पांच सालों तक अल्ला-अल्ला और चुनाव के समय राम लल्ला याद करते हो, तब यही होता है। अरविंद केजरीवाल का मन मैला है जिसके कारण वो सही प्रसंग नहीं बोल पाए। ऐसे लोगों के मुंह से राम कथा सही ढंग से निकल ही नहीं सकती।

ये भी पढ़ें: बीजेपी की उपलब्धियों वाली किताब जारी: संजय सिंह ने पेश की खाली पन्नों की बुक, बोले- 'जन-जन तक पहुंचाना है'

5379487