Arvind Kejriwal Security: इन दिनों अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है। कहा जा रहा है कि खालिस्तानी संगठन अरविंद केजरीवाल को जान से मारना चाहता है। खूफिया एजेंसियों को इसकी भनक लगते ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल की सिक्योरिटी में से पंजाबी गार्ड्स और अधिकारियों को हटाने का आदेश दे दिया है। हालांकि इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय', जब तक लाइफलाइन है और भगवान उनके साथ हैं, तब तक उन्हें कोई नहीं मार सकता। ऐसे में सवाल उठता है कि अरविंद केजरीवाल को कोई आतंकी या खालिस्तानी संगठन क्यों मारना चाहता है?
केजरीवाल को मारना चाहता है आतंकी पन्नू!
कहा जा रहा है कि खालिस्तानी संगठन अरविंद केजरीवाल को जान से मारना चाहता है। वहीं कुछ समय पहले खालिस्तानी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' की तरफ से अरविंद केजरीवाल को फंडिंग करने का मामला भी सामने आया था। ये संगठन 2007 में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बनाया था। पन्नू पंजाब के अमृतसर के गांव खानकोट का रहने वाला है और अमेरिका में रहकर वकालत करता है। पन्नू भारत के पंजाब में सिखों के लिए आत्मनिर्णय का अधिकार चाहता है। पन्नू का मकसद है कि पंजाबियों के लिए खालिस्तान नाम का एक स्वतंत्र देश बनाया जाए।
इसको लेकर ये संगठन अक्सर अमेरिका में प्रदर्शन करता है और भारत के झंडे 'तिरंगे' का अपमान करता है। साथ ही ये समूह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले बेअंत सिंह और सतवंत सिंह का भी समर्थन करता है। कहा जाता है कि इसी संगठन की तरफ से अरविंद केजरीवाल को फंडिंग की गई थी। ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि जो खालिस्तानी संगठन अरविंद केजरीवाल को फंडिंग कर रहा था, वो अचानक केजरीवाल की जान का दुश्मन कैसे हो गया?
ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने की सैफ अली खान पर चाकू से हमले की निंदा, कहा- खबर सुनकर स्तब्ध हूं
सैकड़ों करोड़ का चंदा लेने की बात आई थी सामने
बता दें कि कुछ समय पहले एक खबर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने खालिस्तानियों से सैकड़ों करोड़ चंदा लिया है और इसके बदले में आतंकी भुल्लर को छोड़ने का वादा किया था। पन्नू ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो जारी किया था, जिसमें कहा था कि 'अरविंद केजरीवाल खुद को ईमानदार हिंदू कहते हैं लेकिन वो एक बेईमान हिंदू हैं।' 2014 में जब केजरीवाल के पास सत्ता नहीं था, तब वो अमेरिका आया था। उसने अमेरिका आकर न्यूयॉर्क में खालिस्तानियों से वादा किया था कि अगर उसकी सरकार बनी, तो प्रोफेसर देविंदर पाल सिंह भुल्लर (आतंकी भुल्लर) को पांच घंटों के अंदर छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने खालिस्तानियों के साथ वादा खिलाफी की है। पन्नू ने कहा कि भुल्लर को तो नहीं छोड़ा गया और साथ ही भगवंत सरकार अब खालिस्तानियों की बात करने वालों को भी पंजाब में रोक रही है। इसके बाद पन्नू ने भगवंत मान को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पन्नू का समर्थन करने वालों से नफरत करता है लॉरेंस बिश्नोई
अरविंद केजरीवाल केवल पन्नू के निशाने पर ही नहीं हैं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर भी हो सकते हैं। वजह है कि लॉरेंस बिश्नोई उर्फ सतविंदर सिंह आतंकी पन्नू का समर्थन करने या उनकी मदद करने वालों से बेहद नफरत करता है। इसके अलावा केजरीवाल ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कुछ बयान भी दिए हैं। दरअसल कुछ समय पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आए दिन हो रहे गैंगवार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में बैठकर गैंग कैसे चला सकता है? केंद्र की भाजपा सरकार लॉरेंस बिश्नोई को समर्थन देती है, जिसके कारण दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे आए दिन गैंगवार कर वसूली की रकम मांगते हैं।
ये भी पढ़ें: नामांकन के बाद सिसोदिया ने बीजेपी को बताया झूठ की फैक्ट्री, कपिल मिश्रा बोले- दिल्ली में भगवा लहराएगा
सैफ अली खान पर हमले के मामले में भी केजरीवाल ने लॉरेंस पर साधा निशाना
वहीं बीती रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में चोरी हुई। इस दौरान चोर ने सैफ अली खान पर भी चाकू से हमला किया। इससे एक्टर जख्मी हो गए हैं और इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। इसको लेकर एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने इशारों-इशारों में भारतीय जनता पार्टी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'सैफ अली खान जैसे बड़े एक्टर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या बात की जाए। भाजपा लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम है।'
'जेल में बैठे गैंगस्टर खुलेआम करा रहे शूटआउट'
उन्होंने सलमान खान के घर पर गोलीबारी और बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले को लेकर कहा कि देश के इतने बड़े सेलिब्रिटी भी देश में सुरक्षित नहीं हैं। गैंगस्टर्स को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। हर तरफ से खबर आ रही है कि गुजरात जेल में बैठे गैंगस्टर खुलेआम फिरौती मांग रहे हैं और शूटआउट के ऑर्डर दे रहे हैं। लगता है कि क्रिमिनल मौजूदा सरकार से संरक्षण लेकर बैठे हैं। वो बिना रोक-टोक, बिना डर के धड़ल्ले से कुछ भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: AAP विधायक नरेश बाल्यान को MCOCA मामले में जमानत नहीं, सचदेवा ने कहा- MLA का अपराधों में सीधा हाथ