Logo
Atishi On Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सीएम केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है। आतिशी ने कहा कि सीएम को जेल की एक छोटी सी कोठरी में रखा गया और गलत वजन रिकॉर्ड करने के लिए 3-3 मशीनें बदली गई।

Atishi On Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को प्रताड़ित करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्हें तपती गर्मी में एक ऐसी कोठरी में रखा गया है, जहां कूलर की व्यवस्था नहीं है। यह आरोप सोमवार को आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने लगाए हैं। वहीं, उन्होंने तिहाड़ प्रशासन पर अरविंद केजरीवाल का वजन नापने में सवाल खड़े किए हैं।

अरविंद केजरीवाल को लेकर आतिशी का बड़ा दावा

आतिशी ने कहा कि तेज गर्मी में कुख्यात अपराधियों के लिए भी कूलर उपलब्ध करवाने वाली भाजपा की तिहाड़ प्रशासन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तपती कोठरी में डाला है। मेडिकल एग्जामिनेशन के दौरान अरविंद केजरीवाल का गलत वजन रिकॉर्ड करने के लिए भाजपा की तिहाड़ प्रशासन ने 3-3 मशीनें बदल दी।

सीएम का गलत वजन रिकॉर्ड करने के लिए बदली 3-3 मशीनें

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का वर्तमान में वजन 63 किलो, लेकिन तिहाड़ की मशीनों में ये 61, 64 और 66.5 किलो रिकॉर्ड हुआ। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल के वजन को गलत रिकॉर्ड किया जा रहा है, वो बहुत बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भाजपा याद रखे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को इतना प्रताड़ित करोगे, तो भाजपा को दिल्ली वालों के साथ-साथ भगवान भी माफ नहीं करेंगे।

सीएम केजरीवाल ने 2 जून को किया सरेंडर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (2 जून) को तिहाड़ जेल में सरेंडर किया था। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव के लिए 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी थी और उन्हें 2 जून को सरेंडर करने के लिए कहा था।

5379487