Logo
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना ने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सदन में कानून व्यवस्था पर सवाल न उठाने देने को लेकर भाजपा पर सवाल उठाए गए हैं। 

Delhi Assembly Session: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना ने कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। साथ ही कानून-व्यवस्था के मुद्दे को विधानसभा की कार्यवाही से हटाने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे को लेकर आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि विधानसभा पटल पर दिल्ली के हर मुद्दे होने चाहिए। इन मुद्दों को कार्रवाई से हटाना लोकतंत्र का अपमान होगा। 

आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को लिखी चिट्ठी 

आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में लिखा कि 'आज विधानसभा सत्र के दौरान नियम 280 के तहत विशेष उल्लेख का समय तय हुआ। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने बढ़ते अपराधों को विशेष उल्लेख के लिए विधानसभा कार्यालय में जमा किया। उनके उल्लेखों को खारिज कर दिया गया। कल शाम को मेरे पास फोन आया, जिसमें बताया गया कि कानून व्यवस्था को लेकर 5 आप विधायकों के विशेष उल्लेख खारिज कर दिए गए। ऐसे में मेरा सवाल ये है कि क्या कानून व्यवस्था दिल्ली विधानसभा के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती?'

इतिहास में पहली बार सदन में कानून व्यवस्था पर नहीं होगी बात - आतिशी

नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा कि 'ये अचंभित करने वाला फैसला है। दिल्ली विधानसभा में विधायक हमेशा से अपने इलाकों की समस्या उठाते आए हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि दिल्ली में कोई रेप हो तो उस पर विधानसभा में बात नहीं की जाएगी। दिल्ली में गोलियां चलें और गैंगवार हो, तो भी विधायक उस मुद्दे पर बात नहीं कर सकते। महिलाओं के साथ हो रही हिंसा पर सदन में बात नहीं की जाएगी और सब मौन रहेंगे। आतिशी ने लिखा कि दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विजेंद्र गुप्ता ने समय की बर्बादी बताकर बात नहीं होने दी।'

आतिशी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

आतिशी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में बढ़ते हुए अपराधों को रोक पाने में अक्षम है, जिसके कारण वे सदन में चर्चा को रोकना चाहते हैं। चुनाव से पहले ये लोग कहते थे कि डबल इंजन की सरकार होगी, तो दिल्ली की समस्याओं का हल करेंगे। चुनाव जीतने के बाद इनकी मंशा है कि ये समस्याओं पर मुंह नहीं खोलने देंगे। इन्हें लगता है कि विधानसभा में चर्चा खत्म, तो समस्या खत्म हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें: Barapullah Phase 3: दिल्ली सरकार पूरा नहीं कर पाएगी केजरीवाल का अधूरा काम, 10 साल से पड़ा अधूरा 

jindal steel jindal logo
5379487