Logo
दिल्ली सरकार ने राजधानी की मंडियों में विकास के काम के लिए 544.80 लाख करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी। इसमें गाजीपुर, आजादपुर, टिकरी, खामपुर समेत सभी मंडियों में विकास के काम किए जाएंगे।

Delhi Mandi Development Budget: दिल्ली की मंडियों में विकास के काम कराने के लिए दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड (DAMB) ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 में मंडियों के विकास को लेकर बोर्ड ने कुल 544.80 लाख करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी। इस बजट की मंजूरी दिल्ली सचिवालय में विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में मंगलवार आयोजित डीएएमबी और एपीएमसी के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक में दी गई।

बोर्ड द्वारा पास किए गए बजट को लेकर विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस बजट में लगभग 225.96 करोड़ रुपये एपीएमसी आजादपुर, 20.07 करोड़ रुपये फल व सब्जी मार्केट गाजीपुर, 21.27 करोड़ रुपये एफपी एंड ईएमसी गाजीपुर, 8.63 करोड़ रुपये फूल मंडी गाजीपुर, 21.77 करोड़ रुपये एपीएमसी केशोपुर, 31.36 करोड़ रुपये एपीएमसी नरेला, 5.36 करोड़ रुपये एपीएमसी नजफगढ़ और 210.40 करोड़ रुपये डीएएमबी के लिए आवंटित किए गए।

70 करोड़ की लागत से गाजीपुर मुर्गा मंडी का होगा नवीनीकरण

विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि टिकरी खामपुर थोक मंडी के निर्माण के साथ फल-सब्जी मंडी व पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर के विकास और गाजीपुर फूल मंडी के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। इस वर्ष 70 करोड़ रुपये की लागत के साथ मुर्गा मंडी गाजीपुर के नवीनीकरण का कार्य भी किया जाएगा।

40 करोड़ 75 लाख की लागत से फूल मंडी का विकास

वहीं, 40 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से फूल मंडी गाजीपुर का विकास किया जाएगा। दिल्ली सरकार मंडियों के विकास, विस्तार और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। यह सभी फैसले दिल्ली के किसानों की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं।

jindal steel jindal logo
5379487