Logo
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री का यमुना खादर में चार दिवसीय कार्यक्रम है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस तैयारियों में जुट गई है और रामकथा और कलश यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: मशहूर कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिल्ली में एक बार फिर दरबार लगने वाला है। इस दौरान मृदुल फाउंडेशन और छठी मैया फाउंडेशन ने मिलकर सामूहिक रूप से यमुना खादर इलाके में चौथे पुस्ते पर स्थित करतार नगर में राम कथा का आयोजन किया है। धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर यहां पर ज्यादा संख्या में भीड़ आने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बुधवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। इसमें 30,000 महिलाओं के भाग लेने की संभावना है। राम कथा के मद्देनजर, शास्त्री पार्क रेड लाइट से दूसरा पुस्ता, तीसरा पुस्ता, पांचवां पुस्ता, खजूरी चौक और इसके विपरीत (यमुना खादर के सामने समारोह स्थल चौथा पुस्ता करतार नगर सहित) तक यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वहीं ट्रैफिक रुकने से लोगों को मुश्किलों का सामना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham Divya Darbar : पं. धीरेंद्र शास्त्री को गोरखपुर में क्यों नहीं मिली अनुमति, अब कहां होगी उनकी अगली कथा 

इन रास्तों का करे उपयोग
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि शास्त्री पार्क से खजूरी चौक जाने के लिए सीलमपुर रेड लाइट, जाफराबाद मेट्रो स्टेशन, मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन, गोकुलपुरी टी पॉइंट, भजनपुरा और वजीराबाद रोड से होते हुए जाना पड़ेगा। वहीं, शास्त्री पार्क से आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड, मजनूं का टीला, सिग्नेचर ब्रिज और खूजरी चौक से होते हुए भी लोग आवाजाही कर सकते हैं।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 'हनुमत कथा' होगी धीरेंद्र शास्त्री द्वारा सुनाए गए इस कार्यक्रम में 8 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम बुधवार से शनिवार तक पूर्वोत्तर दिल्ली के यमुना खादर के डीडीए मैदान में आयोजित किया जाएगा। तिवारी ने बताया कि आयोजन समिति ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 22 एकड़ क्षेत्र में टेंट लगाए गए हैं जबकि 30 एकड़ का पार्किंग स्थल भी तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

5379487