Bawana Factory Fire: सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली के बवाना इलाके में एक प्लास्टिक फाइल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। कुछ ही समय में पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में समा गई। मामले की सूचना सुबह करीब 7:45 बजे के बाद कंट्रोल रूम को मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचना शुरू हुईं और आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। यह घटना बवाना के डीएसआईडीसी एरिया के सेक्टर-2 स्थित बी ब्लॉक में हुई है।
आग बुझाने में जुटी 16 दमकल की गाड़ियां
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने फैक्ट्री में आग लगने की सूचना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर 16 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। जिसके बाद कई घंटे की कोशिशों के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। इसके लिए करीब 80 दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। इस मामले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बता दें कि आग इतनी ज्यादा तेज थी कि शुरुआत में कई घंटों तक आग को बुझाया नहीं जा सका था। दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
तुरंत कार्रवाई से टला बड़ा हादसा
फैक्ट्री में लगी आग से भीषण दुर्घटना भी हो सकती थी, क्योंकि उसके पास कई सारी बिल्डिंग्स थीं। ऐसे में फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को फैक्ट्री वाली बिल्डिंग के अंदर ही सीमित रखकर काबू पा लिया। इस घटना में फैक्ट्री के अंदर लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि हाल ही में पिछले हफ्ते गाजियाबाद जिले में भोपुरा चौक के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक विस्फोट हो गया था। इसके धमाकों की आवाज घटनास्थल से कई किमी दूर तक सुनाई दी थी। हालांकि अच्छी बात यह है कि उस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: Delhi Fire News: दिल्ली के मादीपुर में फ्लैट में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत, दो झुलसे