Logo
Wholesale Cloth Market In Delhi: हर कोई चाहता है कि सस्ते दामों में अच्छा सामान मिल जाए तो बढ़िया रहेगा। सभी लोग किफायती दामों पर सीजनल कपड़े की मार्केट तलाशते हैं। ऐसे में यहां कपड़ों की 6 ऐसी मार्केट के बारे में बताया गया है, जहां पर आपको होलसेल में कपड़े मिलते हैं।

Wholesale Cloth Market In Delhi: आधुनिकता का दौर चल रहा है। ऐसे में सभी लोग डिजाइनर व स्टाइलिश कपड़े पहनना चाहते हैं। अच्छे कपड़े के लिए खूब पैसे भी खर्च करते हैं, लेकिन हर कोई चाहता है कि सस्ते दामों में अच्छा सामान मिल जाए तो बढ़िया रहेगा। सभी लोग किफायती दामों पर सीजनल कपड़े की मार्केट तलाशते हैं। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली की 6 ऐसी होलसेल मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप सस्ते और अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं। हालांकि यहां पर कपड़े की वैरायटी एक बड़ी रेंज में तो मिलती हैं, लेकिन थोड़ा आपको इन मार्केट को घूमने की आवश्यकता होती है। तो चलिए देखते हैं कि आखिर वो कौन सी मार्केट हैं।

गांधी नगर बाजार 

गांधी नगर बाजार का नाम तो आपने जरूर ही सुना होगा, क्योंकि दिल्ली के होलसेल क्लॉथ मार्केट की बात हो और उसमें गांधी नगर बाजार का नाम ना आए ऐसा तो हो नहीं सकता। इस मार्केट में आपको इतना सस्ता कपड़े मिल जाएंगे जितना की आपने सोचा भी नहीं होगा। इस मार्केट में शर्ट से लेकर कुर्ते, सूट और दुपट्टे तक सब कुछ आसानी से खरीद सकते हैं। गांधी नगर को देश के सबसे बड़े मार्केट में से एक माना जाता है। यहां पर होलसेल के रेट्स पर रेडीमेड कपड़े मिलते हैं।

सेंट्रल मार्केट

अब इसी क्रम में दूसरा नबंर आता है सेंट्रल मार्केट का। सेंट्रल मार्केट को लाजपत नगर मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यह मार्केट दिल्ली में ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, इसलिए सेंट्रल मार्केट को दिल्ली में सबसे सस्ते कपड़े के बाजार के रूप में जाना जाता है। यहां पर आपको कपड़े के फैब्रिक से लेकर रेडीमेड कपड़ा तक सब कुछ आसानी से मिल जाएगा। चाहे आपको समर क्लॉथ खरीदने हों या फिर शादी की आउटफिट खरीदनी हो, सेंट्रल मार्केट में शॉपिंग करना आपके लिए यकिनन बेहतरीन अनुभव होगा।

कमलानगर मार्केट
 
कमला नगर मार्केट दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के बेहद नजदीक है। हर सीजन में हजारों की संख्या में कॉलेज के लड़के-लड़कियां कपड़ा खरीदते आपको मिल जाएंगे। हालांकि यहां पर सिर्फ कॉलेेज के ही लोग नहीं बल्कि हर उम्र के लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं, क्योंकि इस मार्केट में हर चीज बेहद किफायती दामों पर मिलती हैं। कमला नगर मार्केट नॉर्थ दिल्ली के लोगों की पसंदीदा मार्केट है। यह मार्केट ट्रेंडी कलेक्शन के लिए जाना जाता है। 

शंकर मार्केट

कनॉट प्लेस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस है। यहां पर हर तरह के बाजार लगते हैं, लेकिन क्या आपने कभी शंकर मार्केट के बारे में सुना है। अगर नहीं सुना है तो अब आपको जानना बेहद जरूरी है। होलसेल मार्केट में शंकर मार्केट भी काफी फेमस और लोकप्रिय है। यहां आपको अलग-अलग कीमत और रंगों के कपड़े दिख जाएंगे। हालांकि, दुकानदारों द्वारा अलग-अलग वैरायटी रखने की वजह से यहां के दाम थोड़े अधिक लगेंगे, लेकिन फिर भी ऐसी पैसा वसूल चीज आपको शायद ही कहीं मिले।

ये भी पढ़ें:- शादी की शॉपिंग करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये बाजार, यहां से करें कम दाम में बेहतर

मेहरचंद मार्केट

लोधी कॉलोनी में स्थित मेहरचंद मार्केट भी दिल्ली के थोक बाजारों में एक है। यहां पर देश के विभिन्न कोनों से सभी प्रकार के कपड़े फैब्रिक आते रहते हैं। इस मार्केट में आपको कई तरह के डिजाइन व पैटर्न के फैब्रिक मिले जाएंगे। इस मार्केट में कई ब्रांडेड फैब्रिक स्टोर और डिजाइनर लेबल देखे जा सकते हैं। यह एक पॉकेट फ्रेंडली बाजार है, जहां पर आप सिल्क से लेकर इकत, साटन, शीयर आदि फैब्रिक के बेहतरीन आउटफिट खरीद सकते हैं। हालांकि अगर इस मार्केट जाने का मन बना रहे हैं तो ये बात आपको जाननी बेहद जरूरी है कि यह मार्केट रविवार को बंद रहती है।

तिलक नगर मार्केट

तिलक नगर मार्केट भी कपड़े की थोक बिक्री के लिए काफी फेमस है। यहां भी दूर-दूर से लोग मार्केट करने के लिए आते हैं। इस बाजार में आपको फैंसी लटकन, लेस और बॉर्डर जैसे वोगिश एक्सेसरीज़ जैसे हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे। बता ये मार्केट पश्चिमी दिल्ली में स्थित है।

5379487