Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने ताहिर हुसैन समेत दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने हिंदुत्ववादी मुद्दों पर आक्रामक रुख रखने वाले कपिल मिश्रा को करावल नगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। इसको लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा और AIMIM नेता शोएब जमई के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। 

दिल्ली दंगों के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही भाजपा

शोएब जमई ने कहा कि कपिल मिश्रा को टिकट देना दिल्ली दंगों के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। कपिल मिश्रा दिल्ली दंगों का मास्टरमाइंड था और उसने पीड़ितों के घरों को जलाया था। मुस्तफाबाद में मस्जिद पर हमले किए गए थे और उन हमलों में 36 लोगों की  जान गई थी। कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है। भले ही वो कागजों में आरोपी न हो लेकिन जनता की अदालत में वो आरोपी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम आतिशी आज दाखिल करेंगी नामांकन, पहले मंदिर जाकर कालका माई का लेंगी आशीर्वाद

भाजपा ने कपिल मिश्रा को टिकट देकर साबित कर दिया है कि भाजपा दंगाई पार्टी है। जमई ने करावल नगर की जनता से अपील की कि वो सही फैसला लें और सही इंसान को वोट दें। दिल्ली में दंगे भड़काने के आरोपी को लोकतंत्र में सबक सीखने की जरूरत है। वहीं इससे पहले शोएब जमई भी कपिल मिश्रा के बारे में विवादित बयान दे चुके हैं। जमई ने हाल ही में कहा था कि कपिल मिश्रा ताहिर हुसैन के घर में बैठ कर चंदा इकट्ठा करते थे और जूठे बर्तन धोते थे। 

कपिल मिश्रा ने ओवैसी पर साधा था निशाना

इससे पहले भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपियों को टिकट दी है। ये हिंदुओं के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। AIMIM नेता ताहिर हुसैन ने IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या की थी। ओवैसी ने उन्हें चुनाव का टिकट देकर दिखा दिया है कि वे हिंदू समाज के जख्मों पर नमक छिड़कना चाहते हैं और इसी वजह से वे बार-बार इस तरह के फैसले लेते रहते हैं। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर हो रही बगावत! इन सीटों पर खुलकर सामने आया विरोध