Logo
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दंपति को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दंपति के पास से करीब 1.9 किलो सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।

Delhi airport arrested Couple: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। दंपति के पास से 1.9 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 1 करोड़ 41 लाख रुपये बताई जा रही है। यह दंपति बहरीन से भारत लौटा था और ट्रॉली बैग में तारों के रूप में सोना छिपाकर लाया गया था।

कैसे पकड़े गए तस्कर?

दंपति बहरीन से भारत लौट रहा था। कस्टम अधिकारियों को उनके सामान पर शक हुआ और उन्होंने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान अधिकारियों को दंपति के ट्रॉली बैग से चांदी के रंग के तार मिले। इन तारों को काटकर देखा गया तो उनमें सोना भरा हुआ था। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुरुष यात्री के ट्रॉली बैग में 15 चांदी जैसे दिखने वाले तारों के रूप में डेढ़ किलोग्राम सोना छिपा हुआ पाया गया। इसी तरह, महिला यात्री के ट्रॉली बैग से 4 तारों के रूप में सोना बरामद किया गया।

सोने की तस्करी का बढ़ता ट्रेंड

हाल के दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। कस्टम विभाग के अनुसार, ये गिरोह तार, पेस्ट और अन्य तरीकों से सोना छिपाकर लाने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कस्टम विभाग ने अपनी जांच प्रक्रिया को और सख्त कर दिया है ताकि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को रोका जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य संभावित लिंक का भी पता लगाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: बांगलादेशी घुसपैठियों को लेकर लगाया गद्दारी का आरोप, बोले- AAP को बदनाम करने की साजिश

कितना सोना बरामद हुआ?

कस्टम अधिकारियों ने दंपति के पास से कुल 1.9 किलो सोना बरामद किया है। बाजार में इस सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। वहीं, कस्टम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों में शामिल न हों और इस तरह के मामलों की जानकारी होने पर तुरंत अधिकारियों को सूचित करें। कस्टम विभाग का कहना है कि वो इस सोने की तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए गहन जांच कर रहा है। गिरफ्तार दंपति से पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी के पीछे छिपे बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सके।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के साथ लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग, मालीवाल ने कहा- अगर मैंने झूठ बोला तो मुझे फांसी दी जाए

5379487