Logo
दिल्ली में सस्ते फ्लैट खरीदने का सपना अब पूरा होगा। 14 जनवरी 2025 के बाद इन योजनाओं के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अगर आप इन योजनाओं के तहत फ्लैट खरीदने के इच्छुक हैं तो आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। 

Last Chance for DDA Flats: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की दो प्रमुख हाउसिंग स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है। अगर आप भी दिल्ली में सस्ते फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो आपके पास आज ही आवेदन करने का मौका है, क्योंकि इन दोनों स्कीम्स के लिए आवेदन 14 जनवरी 2025 तक ही स्वीकार किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए 2500 रुपये का Fees रखा गया है, जिसे नॉन रिफंडेबल माना जाएगा।

पहली योजना: सबका घर आवास योजना

इस योजना के तहत दिल्ली के सिरसपुर, नरेला और लोकनायक पुरम में EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं। इस योजना में स्पेशल छूट का प्रावधान है, जिसमें महिलाओं, युद्ध में हुई विधवाओं, पूर्व सैनिकों, वीरता या अर्जुन पुरस्कार विजेताओं, विकलांगों, और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों को 25 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। 

कहां और कितने में कर सकते हैं अप्लाई

इस योजना के तहत कुल 6,810 फ्लैट्स उपलब्ध हैं। इन फ्लैट्स की कीमत 13 लाख से 24 लाख रुपये तक हो सकती है, और आवेदन के लिए अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 है। रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क 2500 रुपये है। आवेदन DDA की ऑफिशियल वेबसाइट या प्राधिकरण के कार्यालय में जाकर किया जा सकता है।

दूसरी योजना: श्रमिकों के लिए विशेष योजना

DDA की दूसरी योजना खास तौर पर निर्माण श्रमिकों के लिए है। इस योजना में उन लोगों को 25 फीसदी की छूट दी जाएगी, जो 31 दिसंबर 2024 तक निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड हैं या पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं। इस योजना में कुल 700 फ्लैट्स का प्रस्ताव है, जो नरेला के विभिन्न सेक्टर्स में स्थित होंगे। इन फ्लैट्स की कीमत 11.54 लाख से 11.67 लाख रुपये तक हो सकती है, लेकिन 25 फीसदी छूट मिलने के बाद यह कीमत घटकर 8.65 लाख रुपये तक हो जाएगी। यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी, यानी आवेदन करने वाले श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: अवध ओझा के चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगा विराम: 15 जनवरी को करेंगे नामांकन, केजरीवाल ने साधा भाजपा पर निशाना

आवेदन की अंतिम तिथि

14 जनवरी 2025 के बाद इन योजनाओं के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अगर आप इन योजनाओं के तहत फ्लैट खरीदने के इच्छुक हैं तो आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। अगर आपके मन में कोई और सवाल है तो आप DDA की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:  बांगलादेशी घुसपैठियों को लेकर लगाया गद्दारी का आरोप, बोले- AAP को बदनाम करने की साजिश

5379487