BJP MLA Jitendra Mahajan Delhi CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के नेता लगातार संकेत दे रहे हैं कि जल्द ही दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलेगा। हालांकि, पार्टी नेतृत्व की ओर से अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है।
रोहतास नगर से बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने मीडिया से बातचीत में दिल्ली की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को जल्द ही बीजेपी की तरफ से नया मुख्यमंत्री मिलेगा। हालांकि, मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा।
दिल्ली के विकास पर रहेगा बीजेपी का फोकस
बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करना ही पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली और अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना है, क्योंकि जनता ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसे पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता को बीजेपी से उम्मीदें हैं और पार्टी पूरी कोशिश करेगी कि दिल्ली का संपूर्ण विकास हो।
AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप
महाजन ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को सिर्फ भ्रष्टाचार दिया है। उन्होंने खासतौर पर शराब नीति घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इस घोटाले में आम आदमी पार्टी की संलिप्तता पूरी तरह से उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया। शराब नीति घोटाले पर आवाज उठाई। यमुना की सफाई के लिए हजारों करोड़ खर्च हुए, लेकिन नतीजा शून्य रहा। बीजेपी विधायक ने दावा किया कि आने वाले दिनों में AAP सरकार के कई और भ्रष्टाचार के मामले जनता के सामने आएंगे।
'शीश महल' को लेकर जांच जरूरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को लेकर चल रही जांच पर भी महाजन ने बड़ा बयान दिया। विपक्ष इस आवास को 'शीश महल' कहता है और आरोप है कि इसे बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए। इस पर महाजन ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी के नेता शीश महल में रहेंगे और करोड़ों रुपये खर्च करेंगे, तो उसकी जांच तो होनी ही चाहिए। जनता के पैसे का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा अलग-अलग सरकारी विभागों में बाहरी लोगों की भर्ती को भी गलत ठहराया और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की।
ये भी पढ़ें: New Delhi Stampede: रेलवे ने किया मुआवजे राशि का ऐलान, मृतकों और घायलों को मिलेगा इतना पैसा
दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
जब बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन से पूछा गया कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह फैसला पार्टी हाईकमान करेगा। उन्होंने कि मैं एक छोटा कार्यकर्ता हूं, मुझे नहीं पता कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। यह फैसला हाईकमान का है। महाजन का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि बीजेपी कब और किसे मुख्यमंत्री पद के लिए आगे करती है। यह देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें:- New Delhi Stampede: नई दिल्ली हादसे पर आरोपों की राजनीति शुरू, केजरीवाल से लेकर पवन खेड़ा तक...जानें किसने क्या कहा?